OnePlus इस साल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 14 मई को इंडिया के साथ ग्लोबली लॉन्च होने वाले OnePlus 7 Pro को लेकर अब तक कई जानकारी सामने आ चुकी है। वहीं, इस बार डिवाइस की भारतीय कीमत का खुलासा हुआ है।
टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने ट्वीट कर OnePlus 7 Pro की कीमत की जानकारी दी है। ट्विटर के अनुसार हैंडसेट के 6जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपए होगी। वहीं, इसके 8जीबी रैम+256जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपए और 12जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज वाले टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपए होगी।
लॉन्च इवेंट बेंगलुरु इंटरनैशनल एग्जिबिशन सेंटर में 14 मई को शाम 8 बजकर 15 मिनट पर होगा। वहीं, कंपनी इस इवेंट के दौरान OnePlus 7 सीरीज़ के अंदर OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro को लॉन्च कर सकती है। हालांकि, इन दोनों डिवाइस की कीमत में अंतर होगा। लेकिन, अब तक OnePlus 7 की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
बता दें कि हाल ही में कंपनी ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि कंपनी का यह लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन एचडीआर10+ सपॉर्ट के साथ आएगा जो इसके डिसप्ले क्वॉलिटी को काफी अच्छा बना देगा। एचडीआर10+ एचडीआर सोर्स कॉन्टेंट से फ्रेम-बाई-फ्रेम एडजस्टमेंट के साथ ऑप्टिमम कॉन्ट्रास्ट वाले विडियो उपलब्ध कराएगा। इसे भी पढ़ें: OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro के बारे में जानें सबकुछ, क्या फिर रचेगा इतिहास
यह हो सकती हैं वनप्लस 7 प्रो की स्पेसिफिकेशन्स
अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार OnePlus 7 Pro में 1440×3120 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 6.7-इंच का क्यूएचडी+ डिसप्ले हो सकता है। वहीं, लीक के अनुसार OnePlus 7 Pro में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर होगा। साथ ही OnePlus 7 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसे भी पढ़ें: OnePlus 7 Pro की प्री-बुकिंग शुरू, जानें कहां से करें बुक और क्या है तरीका
इस स्मार्टफोन के बैक में 3 कैमरे लगे होंगे। उम्मीद है कि इसमें 48-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और साथ में 8-मेगापिक्सल+16-मेगापिक्सल का सेंसर हो सकता है। इसके अलावा फोन को पावर देने के लिए इसमें 30W Warp चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 4,000 mAh की बैटरी दी जा सकती है।