फ्लैगशिप कीलर नाम से मशहूर टेक ब्रांड OnePlus को लेकर लगातार खबरें आ रही है कि कंपनी अपनी नए स्मार्टफोन मॉडल्स पर काम कर रही है और इन्हें OnePlus 7T तथा OnePlus 7T Pro नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर से हालांकि अभी तक OnePlus 7T सीरीज़ पर पुख्ता की मुहर नहीं लगाई गई है लेकिन एक नए लीक में OnePlus 7T स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स को शेयर किया गया है। स्पेसिफिकेशन्स शेयर करने के साथ ही यह भी बताया गया है कि OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro आने वाली 26 सितंबर को इंडिया में लॉन्च किए जाएंगे।
OnePlus 7T सीरीज़ के जुड़ी यह जानकारी इंडियन टिपस्टर इशान अग्रवाल ने दी है। ट्वीट के जरिये इन्होंने बताया है कि OnePlus कपंनी आने वाली 26 सितंबर को भारत में अपने दो नए फोन OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro लॉन्च कर देगी। फोन की लॉन्च डेट बताने के लिए ही इस ट्वीट में OnePlus 7T की स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा किया गया है। इस लीक में OnePlus 7T की रैम व स्टोरेज के साथ ही फोन के कैमरा सेग्मेंट व प्रोसेसर की जानकारी भी दी गई है, जो इस प्रकार है:
OnePlus 7T स्पेसिफिकेशन्स
सामने आए लीक के अनुसार OnePlus 7T को कंपनी की ओर से 6.55 इंच की सुपर एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा जो 2के रेज्ल्यूशन सपोर्ट करेगी। OnePlus 7T की डिसप्ले को लेकर कहा गया है कि यह 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। यह स्मार्टफोन बेजल लेस डिसप्ले पर पेश किया जाएगा जिसके उपरी हिस्से में छोटी सी नॉच दी जाएगी। लीक में OnePlus 7T को फ्रोस्टेड सिल्वर और हेज़ ब्लू कलर वेरिएंट में लॉन्च किए जाने की बात कही गई है। यह भी पढ़ें : 64MP कैमरा के साथ Redmi Note 8 Pro ने मारी एंट्री , चार कैमरा से लैस Note 8 भी हुआ लॉन्च
OnePlus 7T को लेकर लीक में कहा गया है कि कंपनी इसे दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी। OnePlus 7T 8जीबी की पावरफुल रैम सपोर्ट करेगा। इनमें फोन का एक वेरिएंट जहां 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा वहीं दूसरे वेरिएंट में 256जीबी की इंटरनल मैमोरी दी जाएगी। लीक के मुताबिक OnePlus 7T क्वालकॉम के सबसे नए और सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855+ पर रन करेगा।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो OnePlus 7T ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ हय स्मार्टफोन 16-मेगापिक्सल का सेकेंडरी और 12-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर सपोर्ट करेगा। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए OnePlus 7T में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। इसी तरह पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,800एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात कही गई है।
OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro को लेकर कंपनी की ओर से अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे OnePlus की ओर से कोई भी आधिकारिक घोषणा न किए जाने तक इन स्मार्टफोंस की स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च डिटेल को पुख्ता नहीं कहा जा सकता है।