OnePlus को लेकर जब से खबर सामने आई है कि कंपनी अपनी नेक्स्ट स्मार्टफोन सीरीज़ पर काम शुरू कर चुकी है, तब से ही वनप्लस फैन सीरीज़ से जुड़े सभी लीक्स और रिपोर्ट्स पर नज़र बनाए हुए हैं। कुछ दिनों पहले जानकारी मिली थी कि इस सीरीज़ को वनप्लस 9 नाम के साथ टेक मंच पर पेश किया जाएगा जिसके तहत लॉन्च होने वाले स्मार्टफोंस के नाम OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro होंगे। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि इस सीरीज़ में एक तीसरा फोन भी शामिल रहेगा जिसे OnePlus 9E नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा।
OnePlus 9E का नाम पहली बार टेक मार्केट के सामने आया है। टिपस्टर मैक्स जे. ने वनप्लस का एक पोस्टर शेयर किया है जिसपर इन तीनों स्मार्टफोंस के नाम लिखे हुए हैं। लीक में हालांकि फोंस के नाम के अलावा अन्य कोई भी डिटेल या स्पेसिफिकेशन्स का जिक्र नहीं हुआ है, जिस वजह से वनप्लस 9ई के बारे में ज्यादा कुछ बताना अभी संभव नहीं है। हालांकि स्मार्टफोन बाजार में कयास लगाए जा रहे हैं कि वनप्लस 9ई इस सीरीज़ का सबसे छोटा मॉडल होगा, ऐसे में हो सकता है कि इसके क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 700 सीरीज़ के किसी 5G चिपसेट पर लॉन्च किया जाए।
वनप्लस 9 सीरीज़ को लेकर कहा जा रहा है कि यह सीरीज़ अगले साल यानि 2021 में ही टेक मंच पर दस्तक देगी। बता दें कि OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन बेंचमार्किंग साइट पर लिस्ट भी हो चुके हैं, जहां इनकी स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी कई अहम डिटेल्स सामने आई थी। गीकबेंच पर फोंस को एंडरॉयड 11 से लैस दिखाया गया था। तथा 1.80गीगाहर्ट्ज़ बेस फ्रिक्वेंसी वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की बात सामने आई थी। लिस्टिंग में दोनों फोंस का 8 जीबी रैम मैमोरी वेरिएंट सर्टिफाइड हुआ था।
यह भी पढ़ें : इंडिया का सबसे अफॉर्डेबल 5जी फोन Motorola Moto G 5G सिर्फ 20,999 रुपये में हुआ लॉन्च
OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro को गीकबेंच पर ‘Lahaina’ कोडनेम वाले मदरबोर्ड से लैस बताया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह कोडनेम क्वॉलकॉम के आने वाले चिपसेट का है जिसे बाजार में स्नैपड्रैगन 875 नाम के साथ उतारा जाएगा। लगभग तय है कि क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 875 एक 5G चिपसेट होगा और प्रोसेसिंग के मामले में बेहद ही फास्ट और स्मूथ रहेगा। कहा जा सकता है कि वनप्लस 9 एक 5जी सीरीज़ होगी जो पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस रहेगी।
OnePlus 9 Pro
एक लीक में वनप्लस 9 प्रो की स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ चुकी है। इस लीक के अनुसार यह सीरीज़ का सबसे बड़ा मॉडल होगा और इसमें 6.67-इंच कर्व्ड डिसप्ले होगा जो कि स्लिम बेजल से लैस होगा। इसमें कम से कम 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। वहीं, हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 875 SoC और 8GB रैम से लैस होगा। OnePlus 9 Pro को लेकर अफवाह है कि फोन में 65W फास्ट-चार्जिंग और एंडरॉयड 11-बेस्ड ऑक्सिजन ओएस होगा। वहीं, स्टोरेज वेरिएंट के तौर पर फोन में 128GB और 256GB ऑप्शन होंगे। इसके अलावा फिलहाल OnePlus 9, OnePlus 9E और OnePlus 9 Pro की डिटेल सामने नहीं आई है।
Hai