OnePlus फैन्स को इस वक्त जिस चीज का इंतजार सबसे ज्यादा है, वह है वनप्लस 9 सीरीज़। इस फ्लैगशिप सीरीज़ में जहां OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन लॉन्च होंगे वहीं तीसरे फोन का नाम OnePlus 9 Lite या फिर OnePlus 9E बताया जा रहा है। कंपनी ने हालांकि अभी तक इस सीरीज़ को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन एक लीक में वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो की स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल सामने आ गई है।
वनप्लस 9 सीरीज़ के इन दोनों मॉडल्स को लेकर कहा गया है कि OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro को क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट से लैस करके बाजार में उतारा जाएगा। यानि ये दोनों ही स्मार्टफोन 5जी कनेक्टिविटी से लैस रहेंगे। प्रोसेसिंग के अलावा नए लीक में इन दोनों स्मार्टफोंस की डिसप्ले व डिजाईन डिटेल भी दी गई है। लीक के अनुसार ये दोनों स्मार्टफोन बेहद स्लीम बॉडी पर लॉन्च किए जाएंगे और इनका वज़न 200 ग्राम से अधिक नहीं होगा।
#DigitalChatStation
These two new models of Snapdragon 888 are mainly thin and light, the standard version is only 8mm, the Pro is only 8.5mm, and they are not more than 200g. 4500mAh is enough. https://t.co/F0NlIBnikZ— Digital Chat Station (@chat_station) January 23, 2021
OnePlus 9 की मोटाई इस लीक में 8एमएम की बताई गई है। लीक के मुताबिक यह फोन 6.55 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करेगा जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। इसी तरह OnePlus 9 Pro को लेकर लीक में कहा गया है कि यह स्मार्टफोन 6.78 इंच की क्वॉडएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा जो एक फ्लैक्सिबल कर्व्ड स्क्रीन होगी और 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। इस फोन की मोटाई 8.5एमएम बताई गई है। यह भी पढ़ें : Redmi Note 10 का लॉन्च आया करीब, Xiaomi अधिकारी ने सीरीज़ को किया टीज़
यह हो सकती है स्पेसिफिकेशन्स
बीते दिनों सामने आई रिपोर्ट के अनुसार OnePlus 9 में 8GB / 12GB रैम और 256GBGB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है जिसके साथ यह फोन ऑक्सीजनओएस आधारित एंडरॉयड 11 पर काम करेगा। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,500mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग के साथ दी जा सकती है। रिपोर्ट के अनुसार OnePlus 9 में वर्टिकल लाइन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। इस सेटअप में 50MP के प्राइमरी वाइड-एंगल सेंसर (f / 1.79) दिया जाएगा।
इसके साथ ही f/1.8 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और ऑटोफोकस फीचर के साथ तीसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का होगा। इससे पहले खबर सामने आई थी कि वनप्लस 9 सीरीज के कैमरे में Leica का लेंस लगा होगा, जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पिक्चर क्वॉलिटी के मामले में वनप्लस 9 सीरीज के स्मार्टफोन्स काफी शानदार होंगे। वहीं, कुछ लीक्स में OnePlus 9 में 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिए जाने की बात भी सामने आई है।