OnePlus 9 सीरीज पिछले काफी हफ्तों से टेक बाजार में चर्चा का विषय बनी हुई है। टेक मंच पर जल्द पेश की जाने वाली इस सीरीज के अंदर कंपनी OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro के अलावा एक सस्ते वेरिएंट को भी लॉन्च कर सकती है। अब तक बताया गया था कि वनप्लस 9 सीरीज के इस सस्ते स्मार्टफोन का नाम वनप्लस 9e या वनप्लस 9 लाइट हो सकता है। लेकिन, अब सामने आई एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इस सीरीज के सबसे सस्ते फोन का नाम OnePlus 9R होगा। हालांकि, अभी तक वनप्लस ने इस अपकमिंग सीरीज को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
जाने-माने टिप्सटर टिप्स्टर इवान ब्लास ने वॉइस के जरिए जानकारी दी है कि वनप्लस 9 सीरीज़ का किफायती मॉडल OnePlus 9R नाम के साथ आएगा। इसके अलावा टिप्सटर ने एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें सोर्स कोड में से इस नाम को निकाला है। इसे भी पढ़ें: धांसू खूबियों के साथ OnePlus 9 Lite भी होगा भारत में लॉन्च, जानें क्यों है खास
OnePlus 9R में होंगे ये फीचर्स
इससे पहले वनप्लस 9 के बजट वेरिएंट को लेकर कई बार जानकारी सामने आ चुकी है। इन्हीं लीक्स के अनुसार फोन 6.5 इंच वाला 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिसप्ले होगा। इसके अलावा फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। माना जा रहा है कि कथित वनप्लस 9आर फोन में डुअल रियर कैमरा होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का हो सकता है और सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा। साथ ही फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000 एमएएएच की होगी।
OnePlus 9 Pro में हो सकती हैं ये स्पेसिफिकेशन
कुछ समय पहले सामने आई जाकारी अनुसार OnePlus 9 Pro हार्डवेयर और फीचर्स के मामले में पूरी तरह से एक फ्लैगशिप फोन होगा। इसमें Snapdragon 888 चिपसेट के अलावा 6.7-इंच QHD+ डिसप्ले एडेप्टिव 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी जाएगी। इसके अलावा लीक में सामने आया है कि फोन में 48MP प्राइमरी सेंसर होगा जो कि Hasselblad ब्रांडिंग के साथ आएगा। वहीं, फोन में 64MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 3.3x जूम कैमरा होगा। इसे भी पढ़ें: देखें OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro में कितना होगा अंतर, ये अहम स्पेसिफिकेशन्स आई सामने
बताया गया है कि फोन 4,500mAh बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, रैम व स्टोरेज की बात करें तो इस डिवाइस मेें 8GB रैम और 128GB की स्टोरेज दी जाएगी। इसके अलावा खबर है कि वनप्लस अगले महीने भारत के साथ ही ग्लोबल मार्केट में अपनी वनप्लस 9 सीरीज लॉन्च करने वाली है।