OnePlus ने अक्टूबर में होम मार्केट चीन में OnePlus 9 सीरीज के लेटेस्ट OnePlus 9RT स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इससे पहले कंपनी ने इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9R को लॉन्च किया था। वनप्लस ने तब OnePlus 9RT स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की थी। पॉपुलर टिपस्टर Max Jambor ने एक ट्वीट कर दावा किया था कि OnePlus 9RT स्मार्टफोन भारत में 16 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। अब उन्होंने एक और ट्वीट कर जानकारी दी है कि वनप्लस के इस स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च में अभी और वक्त लगेगा।
खबरों की माने तो वनप्लस का यह स्मार्टफोन भारत में OnePlus RT नाम से एंट्री कर सकता है। हालांकि इस फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स चीन में लॉन्च हुए OnePlus 9RT जैसे ही होंगे। वनप्लस का यह स्मार्टफोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के सपोर्ट पेज और OnePlus Care ऐप में लिस्ट किया जा चुका है। इसके साथ ही वनप्लस का यह फोन BIS सर्टिफिकेशन पर भी स्पॉट किया जा चुका है।
Unfortunately many of you from 🇮🇳 have to wait a little longer, but in the meantime enjoy this unboxing video from my bro @LoverOfTechBA https://t.co/mZ50CNcT8y
— Max Jambor (@MaxJmb) December 13, 2021
OnePlus 9RT : स्पेसिफिकेशंस
OnePlus RT स्मार्टफोन में 6.6-इंच का FHD+ Samsung E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9, मैक्सिमम ब्राइटनेस 1300 nits और रिफ्रेश रेट 120Hz है। वनप्लस का यह फोन Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। वनप्लस का यह फोन चीन में तीन वेरिएंट – 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB में लॉन्च किया गया है। यह भी पढ़ें : Vivo V23 Pro स्मार्टफोन 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ जनवरी में होगा लॉन्च, जानें खूबियां
कैमरा की बात करें तो OnePlus RT स्मार्टफोन में 50MP Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा दिया है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 16 मेगापिक्सल के सेकेंडरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल के मैक्रो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। इसके साथ ही फोन में डुअल LED फ्लैश दिया गया है। वनप्लस के इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए 16-मेगापिक्सल Sony IMX471 कैमरा लेंस दिया है। यह कैमरा इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करता है। वनप्लस के इस फोन में 4,500mAh डुअल सेल बैटरी दी है जो 65W फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : BMW ने भारत में लॉन्च की BMW iX इलेक्ट्रिक SUV, मात्र 6 सेकेंड में पकड़ती है 0 से 100Kmph की स्पीड
लेटेस्ट वीडियो : कैसा है PUBG New State?