OnePlus ने आधिकारिक तौर पर 91mobiles को बताया है कि इस साल OnePlus 9T और OnePlus 9T Pro को लॉन्च नहीं किया जाएगा। कंपनी का मानना है कि उसके मौजूदा फ्लैगशिप और किफायती स्मार्टफोन विभिन्न बाजारों में यूजर्स की सभी जरूरतों को पूरा करते हैं, यही वजह है कि वह वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो के टी वर्जन को पेश करने की आवश्यकता महसूस नहीं कर रहे हैं। वनप्लस के अनुसार OnePlus 9 सीरीज़ इस समय इंडस्ट्री में मौजूद दूसरे फोन से बेस्ट है और पूरे साल टॉप पर बनी रहेगी। हालांकि, ऐसा लगता है कि वनप्लस 9 आरटी अभी भी इस साल पेश किया जा सकता है। लेकिन, ऑफिशियल तौर पर कंपनी की ओर से इसके लॉन्च होने या न होने पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
OnePlus 9 RT होगा लॉन्च?
वनप्लस ने साफ तौर पर कहा है कि वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो का टी सीरीज वर्जन इस साल नहीं आएगा। हालांकि, OnePlus 9 RT के बारे में पूछे जाने पर कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया। वनप्लस 9 फ्लैगशिप के विपरीत जो वैश्विक मॉडल हैं, वनप्लस 9 आरटी को एक क्षेत्रीय मॉडल कहा जाता है, जिसे विशेष रूप से भारत और चीन के लिए बनाया गया है। इसे भी पढ़ें: OnePlus Buds Pro Review: नाम ही नहीं काम में भी है एक PRO TWS

इसके अलावा कई रिपोर्टों ने सुझाव दिया है कि वनप्लस 9 आरटी अक्टूबर में लॉन्च होगा। वनप्लस 9 आरटी प्रति टी सीरीज़ के अंतर्गत नहीं आता है क्योंकि यह वनप्लस 9 का अपग्रेडेड वर्जन नहीं है, बल्कि वनप्लस 9आर है। वहीं, लीक्सटर ओनलीक्स ने कुछ समय पहले अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए बताया था कि वनप्लस कंपनी अपने इस आने वाले मोबाइल फोन को अक्टूबर महीने में लॉन्च करेगी और वनप्लस 9 आरटी 15 अक्टूबर को टेक मंच पर दस्तक दे सकता है।
OnePlus 9 RT की स्पेसिफिकेशन्स
विभिन्न लीक्स के जरिये सामने आई डिटेल्स की बात करें तो OnePlus 9 RT को कंपनी द्वारा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली बड़ी डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है जो एमोलेड पैनल पर बनी होगी। लीक्स के अनुसार यह स्मार्टफोन सबसे नए एंडरॉयड ओएस वर्ज़न एंडरॉयड 12 पर लॉन्च किया जा सकता है जिसके साथ आक्सिजनओएस 12 पर काम करेगा। बताया जा रहा है कि OnePlus 9 RT पहला स्मार्टफोन होगा जो OxygenOS 12 के साथ लॉन्च होगा। इसे भी पढ़ें: वकील के OnePlus Nord 2 में लगी आग, बोला – अब अदालत से होगी कार्रवाई, कंपनी फौरन बंद करें फोन की बिक्री
OnePlus 9 RT स्मार्टफोन में प्रोसेसिंग के लिए क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 870प्लस चिपसेट दिए जाने की बात कही गई है। फोटोग्राफी के लिए इस वनप्लस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए वनप्लस 9 आरटी में 4,500एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात लीक में सामने आई है जो 65वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगी।