7 फरवरी वनप्लस फैंस के लिए बेहद खास तारीख साबित होने वाली है। इस दिन कंपनी इंडिया में ‘Cloud 11 Event’ का आयोजन कर रही है जिसके मंच से OnePlus 11 5G और OnePlus 11R 5G फोन सहित कई अन्य प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए जाएंगे। वहीं अब नई खबर सामने आई है कि इसी दिन यानी 7 फरवरी को कंपनी अपनी होम मार्केट चीन मे भी नए स्मार्टफोन पेश करेगी जो OnePlus Ace 2 नाम के साथ लॉन्च होगा।
OnePlus Ace 2 Launch
वनप्लस ऐस 2 स्मार्टफोन 7 फरवरी को टेक मंच पर उतार दिया जाएगा। इस दिन कंपनी चाइना में एक बड़े ईवेंट का आयोजन करेगी और उसी ईवेंट में OnePlus Ace 2 पर से पर्दा उठाया जाएगा। यह फोन सबसे पहले चीन में लॉन्च होगा और बाद मे अन्य बाजारों में एंट्री लेगा। इस फोन का लॉन्च ईवेंट दोपहर को 12 बजे शुरू होगा। यह भी पढ़ें: OPPO Reno 8T 5G फोन 3 फरवरी को होगा इंडिया में लॉन्च, जानें कितना होगा प्राइस और कैसी होगी स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus 11 Launch
लगे हाथ 7 फरवरी को इंडिया में आयोजित होने वाले ईवेंट का जिक्र करें तो यह शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इस दिन वनप्लस OnePlus 11 5G और OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन के साथ OnePlus Buds Pro 2 TWS earbuds, OnePlus TV 65 Q2 Pro, OnePlus Pad tablet डिवाईस और OnePlus mechanical keyboard बाजार में उतारे जाएंगे।
OnePlus Ace 2 Specifications
- Curved AMOLED डिस्प्ले
- Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1
- 50MP Camera
- 100W fast charging
- 5,000mAh battery
वनप्लस ऐस 2 को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8प्लस जेन 1 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक की मानें तो यह मोबाइल 16 जीबी रैम सपोर्ट करेगा। वहीं फोन के अन्य वेरिएंट्स भी बाजार में उतारे जा सकते हैं। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है जिसके साथ 100वॉट फास्ट चार्जिंग भी देखने को मिलेगी।
OnePlus Ace 2 में 6.7 इंच की पंच-होल डिस्प्ले दी जा सकती है जो 1.5के रेज्ल्यूशन वाली होगी तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। यह एमोलेड पैनल स्क्रीन होगी जो कर्व्ड पैनल पर बनी होगी।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो वनप्लस ऐस 2 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन के बैक पैनल पर 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही लीक्स के अनुसार यह फोन 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल थर्ड सेंसर सपोर्ट करेगा। फोन के फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है।