वनप्लस कंपनी का OnePlus Nord N20 SE स्मार्टफोन इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। इस मोबाइल फोन को 14,990 रुपये की कीमत पर फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है जो 50MP Camera, 4GB RAM, MediaTek Helio G35 चिपसेट और 5,000mAh Battery सपोर्ट करता है। वहीं अब खबर आ रही है कि यह स्मार्टफोन अपने एक और डिवाइस OnePlus Ace 2 को जल्द ही लॉन्च कर सकता है। इंटरनेट पर वनप्लस ऐस 2 की स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हो गई है जिनकी डिटेल्स आगे दी गई है।
OnePlus Ace 2
वनप्लस ऐस 2 की जानकारी टिपस्टर योगेश बरार ने शेयर की है। इस वनप्लस फोन को लेकर बताया गया है कि यह मोबाइल 6.7 इंच की 1.5के डिस्प्ले पर लॉन्च होगा। लीक के अनुसार यह स्क्रीन पंच-होल स्टाईल वाली होगी जो फ्लूड एमोलेड पैनल पर बनी होगी तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। सेल्फी कैमरे से लैस होल स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में दिया जा सकता है।
OnePlus Ace 2 स्मार्टफोन सबसे नए ओएस एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च होगा जिसमें प्रोसेसिंग के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन1 चिपसेट दिया जा सकता है। लीक की मानें तो वनप्लस ऐस 2 स्मार्टफोन 16 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च होगा जिसके साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। वहीं साथ ही इस स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम व 8 जीबी रैम वेरिएंट्स भी मार्केट में लॉन्च किए जाने की बात लीक में सामने आई है।
फोटोग्राफी के लिए वनप्लस ऐस 2 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट कर सकता है। लीक के मुताबिक फोन के बैक पैनल पर 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल थर्ड सेंसर शामिल रहेगा। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OnePlus Ace 2 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।
OnePlus Ace 2 में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दिए जाने की बात कही गई है। वहीं इस साथ ही इस स्मार्टफोन में 100वॉट फास्ट चार्जिंग भी देखने को मिल सकती है जो वनप्लस ऐस 2 की प्रमुख यूएसपी में से एक होगी। बहरहाल OnePlus Ace 2 कब तक लॉन्च होगा और इसकी प्राइस रेंज क्या होगी इसके लिए कंपनी की आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा।