5000mAh बैटरी और 64MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ OnePlus Ace 2V, जानें स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

OnePlus Ace 2V स्मार्टफोन को फिलहाल कंपनी ने चीन में लॉन्च किया है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

Highlights
  • OnePlus Ace 2V स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट दिया गया है।
  • वनप्लस के इस फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
  • वनप्लस का यह मिड रेंज स्मार्टफोन फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है।

OnePlus ने मिड रेंज का लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus Ace 2V को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक के Dimensity 9000 प्रोसेसर, 16GB तक रैम, 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट वाले 1.5K OLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। यहां हम आपको वनप्लस के इस स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Show Full Article

OnePlus Ace 2V स्पेसिफिकेशन्स

  • प्रोसेसर : MediaTek Dimensity 9000 MT6893
  • डिस्प्ले : 6.74 इंच
  • रियर कैमरा : 64 MP + 8 MP + 2 MP
  • सेल्फी कैमरा :16 MP
  • बैटरी : 5000 mAh

OnePlus के लेटेस्ट Ace 2V फोन में 6.74-इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है। कैमरा सेंसर की बात करें तो फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही रियर पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64MP + 8MP + 2MP के कैमरा सेंसर है। इस फोन में डुअल LED फ्लैशलाइट मिलते हैं।

वनप्लस के इस फोन के दाईं ओर अलर्ट स्लाइडर और पावर बटन मिलते हैं। इसके साथ ही बाईं ओर वॉल्यूम बटन मिलते हैं। वहीं बॉटम फ्रेम में सिम ट्रे, स्पीकर ग्रिल, माइक्रोफोन और USB Type C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इस फोन के टॉप में IR ब्लास्टर और माइक्रोफोन दिया गया है। इसके साथ ही वनप्लस के इस डिवाइस में 2.8D कर्व ग्लास मिलते हैं। फोन की मोटाई 8.15mm और वजन 191.5 ग्राम है। यह भी पढ़ें : OnePlus Nord 3 के स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च डिटेल लीक

OnePlus Ace 2V स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 16GB तक LPDDR5X RAM और 256GB तक UFS3.1 स्टोरेज मिलता है। बैटरी और चार्जिंग की बात करें तो वनप्लस के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग के साथ USB Type-C चार्जिंग पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही दूसरे फीचर्स की बात करें तो इस फोन में NFC, Super Wi-Fi का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही गेमिंग के शौकीन यूजर्स के लिए OnePlus का इन-हाउस गेम क्लाउड कम्पाउंटिंग टेक दिया गया है। यह फीचर गेमिंग के दौरान नेटवर्क लैग की समस्या को सॉल्व करता है। OnePlus Ace 2V स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 13 पर आधारित ColorOS 13 पर रन करता है। यह भी पढ़ें : [Exclusive] AMOLED डिसप्ले और 64MP OIS कैमरे के साथ लॉन्च होगा iQoo z7 5G, देखें फुल डिटेल

OnePlus Ace 2V की कीमत

OnePlus Ace 2V स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ CNY 2,299 (करीब 27,145 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। इसके साथ ही फोन का दूसरा वेरिएंट 16GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ CNY 2,499 (करीब 29,500 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है।

oneplus-ace-2v-price

वनप्लस के इस फोन का टॉप एंड वेरिएंट 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ CNY 2,799 (करीब 33,000 रुपये) में मार्केट में आया है। इस फोन को मिंट ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Key Specs

OnePlus Ace 2V
MediaTek Dimensity 9000 MT6893 | 12 GBProcessor
6.74 inches (17.12 cm) Display
64 MP + 8 MP + 2 MPRear camera
16 MPSelfie camera
5000 mAh Battery
See Full Specs

Best Competitors

OnePlus 11R Rs. 39,999
94%
iQOO Neo 7 Rs. 29,999
93%
See All Competitors
OnePlus Ace 2V Price, Launch Date
Expected Price:Rs. 27,190
Release Date:19-Jul-2023 (Expected)
Variant:12 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status:Upcoming Phone

LEAVE A REPLY