वनप्लस इंडिया चुनिंदा मॉडलों के लिए मुफ्त बैटरी रिप्लेसमेंट ऑफर की की पेशकश कर रहा है। एक रेडिट यूजर के मुताबिक, कंपनी भारत में वनप्लस 3, वनप्लस 5 सीरीज और वनप्लस 6 सीरीज की बैटरी फ्री में रिप्लेस कर रही है। यूजर्स को बैटरी के लिए एक भी रुपया नहीं देना होगा। हालांकि, कंपनी बैटरी बदलने के लिए मामूली लेबर चार्ज वसूल करेगी। यह, उपयोगकर्ता के अनुसार कंपनी का लेबर चार्ज OnePlus 5T के लिए 473 रुपए है। बैटरी रिप्लेसमेंट ऑफर उन लोगों के लिए एक अच्छा मौका है जिनके डिवाइस काफी पुराने हो चुके हैं। हालांकि, कंपनी की ओर से इस बात की कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
OnePlus ऑफर
हमारी तरह ही अब आपके मन में ये सवाल होगा कि कंपनी अपने पुराने मॉडल्स की बैटरी फ्री में क्यों बदल रही है? रेडिट यूजर के मुताबिक कंपनी बचे हुए सभी स्टॉक को क्लियर करना चाहती है। यूजर का कहना है कि यह केवल वॉक-इन सर्विस है। इसे भी पढ़ें: OnePlus Nord 2 में हुआ भयंकर ब्लास्ट, डिस्प्ले से लेकर रियर पैनल तक के उड़े परखच्चे
यदि आप अपने डिवाइस को लंबे समय तक उपयोग करने का प्लान बना रहे हैं तो पुराने मॉडलों की बैटरी को मुफ्त में बदलना पूरी तरह से एक अच्छा ऑप्शन है। उदाहरण के लिए, वनप्लस 3 में 3000 एमएएच की बैटरी पैक है। बैटरी अच्छी कंडिशन होने के चलते यह डिवाइस मुश्किल से तीन-चार घंटे तक चलेगा। इसके अलावा OnePlus 5, 5T और OnePlus 6 थोड़ी बड़ी 3,3000 एमएएच बैटरी है। वहीं, OnePlus 6टी में 3,700 एमएएच की बैटरी है।
OnePlus 9RT
चीनी स्मार्टफोन निमार्ता वनप्लस कथित तौर पर अक्टूबर में एक नया स्मार्टफोन OnePlus 9RT को लॉन्च करने की योजना बना रही है। हाल ही में इस बात का खुलासा एक रिपोर्ट में हुआ था। वहीं, OnePlus 9RT स्मार्टफोन के आने से पहले हाल ही में एक नई रिपोर्ट में हैंडसेट की फुल स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गई है।
OnePlus 9RT की स्पेसिफिकेशन
लीक के अनुसार OnePlus 9RT फोन में 6.55 इंच का Samsung E3 full-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया जाएगा, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन होगा। इसके अलावा यह फोन Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसके साथ 8GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दी जाएगी। इसे भी पढ़ें: कुछ ऐसा होगा OnePlus 10 Pro का डिजाइन, अंडर डिसप्ले कैमरा होगी इसका जान
इतना ही नहीं वनप्लस 9आरटी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर, 16-मेगापिक्सल का Sony IMX481 सेंसर और 2-मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर शामिल होगा। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेल्फी कैमरा होगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी होगी, जिसके साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा वनप्लस 9आरटी फोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास बैक कवर, एलमूनियम बॉडी, डुअल स्पीकर दिया जाएगा।