दुनिया के सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स शो सीईएस 2020 लास वेगास में शुरू हो चुका है। शो के दौरान कंपनियों ने अब तक कई तरह की इनोवेशन पेश की है। वहीं, इस शो के दौरान चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने खास तकनीक वाले Concept One स्मार्टफोन McLaren एडिशन को पेश किया है।
कंपनी ने कॉन्सेप्ट वन डिवाइस को पेश करने के लिए ऑटोमोबाइल कंपनी McLaren के साथ साझेदारी है। हालांकि, इससे पहले भी कंपनी McLaren के साथ साझेदारी कर फोन पेश कर चुकी है। अगर बात करें Concept One फोन कि खासियत कि तो वह इसका इलेक्ट्रॉनिक बैक पैनल है। इसका मतलब है कि कॉन्सेप्ट वन का बैक कैमरा पिक्चर क्लिक करने के बाद अपने-आप हाइड हो जाता है।
With its industry-first disappearing rear camera, the #OnePlusConceptOne is a testament to our untiring passion for challenging convention. Witness the beauty of the unseen at #CES2020, January 7-10. pic.twitter.com/b5I4ma25pE
— OnePlus (@oneplus) January 7, 2020
वहीं, कंपनी ने दावा किया है कि यह तकनीक कैमरा को हाइड करने के लिए महज 0.7 सेकेंड का समय लेती है। बता दें कि वनप्लस कॉन्सेप्ट वन फोन में दी गई टेक्नोलॉजी को McLaren 720एस स्पाइडर स्पोर्ट्स कार से प्रेरित बताया जा रहा है।
वहीं, कंपनी ने अब तक इस डिवाइस की लॉन्चिंग डेट और स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी है। आपको बता दें कि कॉन्सेप्ट वन से पहले अपने स्मार्टफोन्स के बैक पैनल पर कई प्रयोग किए हैं, जिनमें बैम्बू, वूड, केवलर फ्रॉस्टेड और ग्लास का उपयोग हुआ हैं।
कॉन्सेप्ट वन की बात करें तो इसका बैक पैनल सिर्फ कैमरा को ही नहीं बल्कि लैदर को भी हाइड करता है। कंपनी ने पिछले साल वर्ष भारत समेत कई देशों में वनप्लस 7 सीरीज को पेश किया था। इस सीरीज के अंदर कंपनी ने McLaren एडिशन डिवाइस को भी पेश किया था।