OnePlus भारत में Nord 2 के लॉन्च की तैयारी कर रहा है। OnePlus का ये अपकमिंग स्मार्टफोन 22 जुलाई को लॉन्च करने वाला है। OnePlus इस स्मार्टफोन के बारे में कई जानकारी शेयर कर सकता है। OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन में 6.43-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इसके साथ ही वनप्लस का ये स्मार्टफोन HDR10+ सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। वनप्लस का ये फोन MediaTek Dimensity 1200 AI SoC के साथ पेश किया जा सकता है। लॉन्च से पहले Geekbench की लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग से वनप्लस के इस स्मार्टफोन के बारे में जानकारी मिलती है।
OnePlus Nord 2 गीकबेंच लिस्टिंग
OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन भारत में 22 जुलाई को लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले ये स्मार्टफोन Geekbench की लिस्टिंग में स्पॉट किया जाएगा। इससे इसकी स्पेसिफिकेशन लीक हुई हैं। गीकबेंच की लिस्टिंग में ये स्मार्टफोन मॉडल नंबर DN2103 के साथ लिस्ट किया गया है। वनप्लस का ये स्मार्टफोन NBTC पर लिस्ट किया जा चुका है। OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन 12GB RAM और 8GB RAM वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। वनप्लस का ये स्मार्टफोन Android 11 पर रन करेगा। दूसरे वनप्लस के फोन की तरह ये Oxygen OS 11 पर रन करेगा।
OnePlus Nord 2 स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
वनप्लस के इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स हम पहले शेयर कर चुके हैं। लीक रिपोर्ट की माने तो Nord 2 को भारत में 32,000 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 8GB + 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही टॉप वेरिएंट 12GB + 256GB स्टोरेज के साथ 35,000 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। ये स्मार्टफोन ग्रे और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन का स्पेशल लेदर बैक एडिशन ग्रीन वुड कलर में पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : OnePlus ने Smart TV के दाम 7000 रुपये तक बढ़ाए, जानें नई कीमतें
कुछ लीक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस फोन में Full HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो Corning Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन के साथ दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर में दिया जा सकता है। OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ ही इस फोन में 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। वनप्लस का ये स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित Oxygen OS 11.3 पर रन करेगा। यह भी पढ़ें : Apple को पछाड़कर Xiaomi बनी दूनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी, जानें कौन है नंबर 1
OnePlus Nord 2 कैमरा डिटेल
इसके साथ ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा होगा। इस फोन का प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) दिया जा सकता है। यह कैमरा सेंसर OPPO Find X3 Pro स्मार्टफोन और OnePlus 9 सीरीज में अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर के रूप में दिया गया था। इसके साथ ही Nord 2 में 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP टेर्टेरी सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए इस फोन में 32MP Sony IMX616 कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।