OnePlus अपने इंडियन फैंस के लिए बड़ा तोहफा लेकर तैयार बैठी है। कंपनी ने कल ही आधिकारिक तौर पर घोषणा की थी कि भारतीय बाजार नया वनप्लस फोन MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट के साथ लाया जाएगा जो OnePlus Nord 2 नाम के साथ लॉन्च होगा। वहीं आज कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया है। वनप्लस ने बता दिया है कि कंपनी का आगामी 5G Phone वनप्लस नोर्ड 2 आने वाली 22 जुलाई को इंडिया में लॉन्च हो जाएगा।
OnePlus Nord 2 लॉन्च डिटेल
वनप्लस नोर्ड 2 5जी कंपनी द्वारा 22 जुलाई के दिन भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन भी ऑनलाईन ईवेंट के जरिये भारतीय बाजार में कदम रखेगा जिसका प्रसारण कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही वनप्लस इंडिया के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा। OnePlus Nord 2 5G Phone का लॉन्च ईवेंट 22 जुलाई की शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।
July 22.
4pm 7:30pm IST
Get Notified on https://t.co/zMYReE7QgL and stand a chance to win the OnePlus Nord 2 5G – https://t.co/hh6l42lFoE pic.twitter.com/PNiKJ7xmh9
— OnePlus India (@OnePlus_IN) July 8, 2021
सभी को मिलेगा 500 रुपये का गिफ्ट वाउचर
OnePlus Nord 2 5G Phone के लॉन्च ईवेंट से पहले ही कंपनी ने लकी ड्रॉ का आयोजन किया है। यह ड्रॉ आज यानी 8 जुलाई से शुरू हो गया है जो 22 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान वनप्लस नोर्ड 2 के लॉन्च के लिए मौजूद ‘नोटिफाई मी’ बटन दबाकर यूजर ड्रॉ में हिस्सा ले सकते है। इस स्कीम के तहत लकी विनर्स को OnePlus Nord 2 5G Phone बतौर गिफ्ट दिया जाएगा। वहीं साथ ही जो भी व्यक्ति इस ड्रॉ में भाग लेगा उन सभी को वनप्लस की ओर से 500 रुपये का गिफ्ट वाउचर भी दिया जा रहा है। यह भी पढ़ें : Realme की बड़ी घोषणा, कंपनी के 15000 रुपये से उपर वाले सभी रियलमी फोंस में होगा 5G सपोर्ट
OnePlus Nord 2 की स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने फोन लॉन्च से पहले यह भी साफ कर दिया है कि OnePlus Nord 2 5G को MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट से लैस कर ही बाजार में उतारा जाएगा। वहीं लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच का एफएचडी प्लस एमोलेड डिसप्ले दी जाएगी, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इस फोन में लेटेस्ट एंडरॉयड ओएस के साथ 8 जीबी रैम मैमोरी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का लेंस मिलेगा। जबकि फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही हैंडसेट में 4,500mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करेगी।
OnePlus Nord 2 का डिजाइन
91Mobiles ने हाल ही में वनप्लस नोर्ड 2 के रेंडरर्स को शेयर किया था। Nord 2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। इस सेटअप के अंदर ही LED फ्लैश लाइट होगी। इसमें पीछे की तरफ चौकोर आकार के मॉड्यूल में दो बड़े गोलाकार कटआउट हैं। वहीं, ब्रांड के दूसरे डिवाइस की तरह ही इस फोन के रियर में OnePlus का लोगो होगा। इसके अलावा फ्रंट पर एक फ्लैट डिसप्ले होल-पंच कटआउट के साथ है। डिसप्ले के टॉप-लेफ्ट कॉनर्र पर आपको होल-पंच देखने को मिलेगा। इसके अलावा फोन के बॉटम में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, सिम ट्रे और स्पीकर ग्रिल होगी। साथ ही डिवाइस में कंपनी का सिग्नेचर अलर्ट स्लाइडर भी होगा।