OnePlus Nord की सफलता के बाद कंपनी इंडिया में अपने नए और कम कीमत वाले नोर्ड फोन को लाने की तैयारी में लगी है। बीते दिनों में इस अपकमिंग वनप्लस फोन को लेकर कई रिपोट्स व लीक्स सामने आ चुके हैं जिनमें OnePlus Nord 2 की फोटो, लुक, डिजाईन व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी शेयर की गई है। वनप्लस इंडिया ने हालांकि अभी तक वनप्लस नोर्ड 2 स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन एक ताजा रिपोर्ट में सामने आया है कि OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन 24 जुलाई को इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है।
OnePlus Nord 2 के इंडिया लॉन्च की जानकारी भी लीक के जरिये ही समाने आई है। टिपस्टर मुकुल शर्मा ने दावा किया है कि वनप्लस अपने इस नए फोन को जुलाई महीने के अंतिम दिनों बाजार में उतारेगी। लीक में हालांकि कोई पुख्ता तारीख नहीं बताई गई है लेकिन अंदाजा लगाया गया है कि OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन 24 जुलाई या फिर इसके बाद के कुछ दिनों में इंडियन मार्केट में एंट्री ले लेगा। बहरहाल फोन के पुख्ता लॉन्च डेट के लिए अभी कंपनी की आधिकारिक घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।
OnePlus Nord 2 का डिजाइन
91Mobiles ने हाल ही में वनप्लस नोर्ड 2 के रेंडरर्स को शेयर किया था। Nord 2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। इस सेटअप के अंदर ही LED फ्लैश लाइट होगी। इसमें पीछे की तरफ चौकोर आकार के मॉड्यूल में दो बड़े गोलाकार कटआउट हैं। वहीं, ब्रांड के दूसरे डिवाइस की तरह ही इस फोन के रियर में OnePlus का लोगो होगा। इसके अलावा फ्रंट पर एक फ्लैट डिसप्ले होल-पंच कटआउट के साथ है। डिसप्ले के टॉप-लेफ्ट कॉनर्र पर आपको होल-पंच देखने को मिलेगा। इसके अलावा फोन के बॉटम में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, सिम ट्रे और स्पीकर ग्रिल होगी। साथ ही डिवाइस में कंपनी का सिग्नेचर अलर्ट स्लाइडर भी होगा।
OnePlus Nord 2 की स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन में 6.43 इंच का एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इस फोन में लेटेस्ट एंडरॉयड ओएस के साथ प्रोसेसिंग के लिए MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट देखने को मिल सकता है। इसके अलावा फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का लेंस मिलेगा। जबकि फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही हैंडसेट में 4,500mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करेगी।