OnePlus अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च करने के बाद Nord सीरीज पर काम कर रहा है। रूमर्स की माने तो कंपनी इन दिनों OnePlus Nord 2 और OnePlus Nord CE 5G स्मार्टफोन के लॉन्च की तैयारी कर रहा है। वनप्लस के नोर्ड सीरीज को लेकर पहले भी खबरें आ रही थी। OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन के बारे में रिपोर्टस में बताया जा रहा है कि MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वनप्लस स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर कहा जा रहा है कि यह 2021 के दूसरे क्वार्टर में लॉन्च किया जा सकता है। यानी वनप्लस का यह स्मार्टफोन जून में लॉन्च हो सकता है। टिपस्टर Digital Chat Station ने एक पोस्ट में पुष्टि की है OnePlus इन दिनों MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट वाले स्मार्टफ़ोन पर काम कर रहा है।
OnePlus Nord 2 का खत्म होगा इंतजार
टिपस्टर Digital Chat Station ने अपनी पोस्ट में दावा किया है OnePlus जल्द ही Dimensity 1200 चिपसेट के साथ स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। यह स्मार्टफोन OnePlus Nord का सक्सेसर हो सकता है जिसे OnePlus Nord 2 नाम के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि, वनप्लस का यह स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 5G के नाम के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : OPPO Reno6 सीरीज की लॉन्च डेट से कंपनी ने उठाया पर्दा, जानें कब होंगे लॉन्च
OnePlus Dimensity 1200 phone coming up too.
Nord 2 or CE?
Mid-June anyway 🙃#OnePlus #OnePlusNord2 #OnePlusNordCE pic.twitter.com/4E5x9OPW2j— Mukul Sharma (@stufflistings) May 20, 2021
डिजिटल चैट सेक्शन के पोस्ट को शेयर करते हुए टिपस्टर मुकुल शर्मा का कहना है कि वनप्लस का यह स्मार्टफोन मिड-जून में पेश किया जा सकता है। अपकमिंग OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन सबसे पहले इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि OnePlus Nord स्मार्टफोन को कंपनी ने 25,000 रुपये के सेगमेंट में Qualcomm Snapdragon 765G चिपसेट के साथ पेश किया था। यह भी पढ़ें : POCO लाया लो बजट वाला नया 5G फोन, इसमें है 5,000mAh बैटरी और 48MP कैमरा
अब OnePlus इस स्मार्टफोन के सक्सेसर को Dimensity 1200 के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही OnePlus Nord में कंपनी ने 6.44 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके साथ ही इस फोन में 48MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 4,115mAh की बैटरी दी है। इस फोन में 30W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया है। ऐसे में OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन में कंपनी कुछ और अपग्रेड ऑफर कर सकती है।