OnePlus ने पिछले महीने ही टेक मंच पर अपनी नोर्ड सीरीज़ के तहत OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह मोबाइल फोन फिलहाल पश्चिमी देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध है लेकिन सामने आई ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वनप्लस नोर्ड 2टी स्मार्टफोन अगले महीने ही 1 जुलाई को इंडिया लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने हालांकि अभी OnePlus Nord 2T इंडिया लॉन्च को जानकारी नहीं दी है लेकिन एक लेटेस्ट लीक में यह डिटेल भी सामने आ गई है कि वनप्लस नोर्ड 2टी इंडिया प्राइस क्या होगा।
OnePlus Nord 2T का प्राइस
वनप्लस नोर्ड 2टी को लेकर जानकारी सामने आई है कि यह मोबाइल फोन इंडियन मार्केट में दो वेरिएंट्स में लॉन्च होगा। फोन के बेस वेरिएंट में जहां 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी वहीं दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करेगा। कीमत की बात करें तो 8 जीबी रैम वेरिएंट का प्राइस 28,999 रुपये तथा 12 जीबी रैम वाले OnePlus Nord 2T का दाम 33,999 रुपये बताया गया है। लीक के अनुसार यह वनप्लस स्मार्टफोन 5 जुलाई से इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
OnePlus Nord 2T की स्पेसिफिकेशन्स
वनप्लस नोर्ड 2टी स्मार्टफोन 6.43-इंच फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है जो एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। फोन की स्क्रीन HDR10, HDR10+, HLG, और Widevine L1 जैसे फीचर्स के साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस की गई है जिसकी सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह भी पढ़ें : 64MP कैमरा, 5G की ताकत वाले सबसे स्लिम Xiaomi 11 LITE NE 5G पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
OnePlus Nord 2T 5G फोन एंड्रॉयड 12 पर पेश किया गया है जो OxygenOS 12 के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में MediaTek Dimensity 1300 चिपसेट दिया गया है। यह वनप्लस स्मार्टफोन LPDDR4X RAM और UFS3.1 स्टोरेज तकनीक से लैस है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो 80W SUPERVOOC चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX766 सेंसर है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करता है। प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस (120° फील्ड ऑफ व्यू) और 2MP मोनो लेंस दिए गए हैं। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 32MP Sony IMX615 स्नाइपर दिया गया है।