91मोबाइल्स ने हाल ही में एक एक्सक्लूसिव खबर प्रकाशित करते हुए बताया था कि वनप्लस कंपनी अपनी ‘नोर्ड’ सीरीज़ के नए और सस्ते मोबाइल फोन पर काम कर रही है जो 20,000 रुपये से कम प्राइस पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं आज इसी सीरीज़ से जुड़ी एक नई खबर लीक के जरिये सामने आई है जिसमें दावा किया जा रहा है कि वनप्लस कंपनी आने वाली 11 फरवरी को अपना नया OnePlus Nord CE2 5G Phone लॉन्च करने वाली है।
OnePlus Nord CE2 5G
वनप्लस नोर्ड सीई2 5जी फोन को लेकर कंपनी की ओर से हालांकि अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन एक ताजा लीक में दावा किया गया है कि वनप्लस कंपनी आने वाली 11 फरवरी को टेक मार्केट में अपना नया मोबाइल फोन उतारेगी और यह स्मार्टफोन OnePlus Nord CE2 5G नाम के साथ लॉन्च होगा। वहीं लीक में दावा किया गया है कि इस फोन की कीमत भी 25,000 रुपये के बजट में देखने को मिल सकती है। हालांकि यह फोन का शुरूआती प्राइस हो सकता है।
यह हो सकती है स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus Nord CE 2 5G को लेकर कहा जा रहा है कि यह मोबाइल फोन 6.4 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा जो पंच-होल डिजाईन पर बनी होगी। लीक्स के अनुसार इस फोन में एमोलेड स्क्रीन दी जा सकती है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। वहीं वनप्लस नोर्ड सीई2 को कंपनी की ओर से इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से भी लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। यह भी पढ़ें : आ गए Xiaomi के करण-अर्जुन! कंपनी ने ग्लोबली लॉन्च किए Redmi Note 11 और Redmi Note 11S स्मार्टफोन
वनप्लस नोर्ड सीई2 5जी फोन को सबसे नए एंडरॉयड 12 ओएस पर लॉन्च किया जा सकता है जो आक्सिजन ओएस 12 के साथ मिलकर काम करेगा। वहीं आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डिमेनसिटी 900 चिपसेट दिया जा सकता है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली जी68 जीपीयू दिए जाने की बात सामने आई है। लीक की मानें तो इस फोन के बेस वेरिएंट में 6 जीबी रैम और सबसे बड़े वेरिएंट में 12 जीबी रैम देखने को मिल सकती है।
फोटोग्राफी के लिए OnePlus Nord CE 2 5G में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है जिसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस शामिल हो सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। पावर बैकअप के लिए इस वनप्लस फोन में 4,500एमएएच बैटरी दिए जाने की बात कही गई है जो 65वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस हो सकती है।