OnePlus ने अपकमिंग OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन की इंडिया रिलीज डेट कंफर्म कर दी है। OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन 17 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से ठीक पहले MySmartPrice ने वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स शेयर की हैं। वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर जानकारी पॉपुलर टिपस्टर इशान अग्रवाल ने शेयर किए हैं। यहां हम आपको OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स के बारे में बता रहे हैं।
OnePlus Nord CE 2 5G : स्मार्टफोन और फीचर्स
OnePlus Nord CE 2 स्मार्टफोन में 6.43-इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। वनप्लस के इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले पैनल HDR10+ सर्टिफाइड होगा। वनप्लस के इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है। वनप्लस के इस फोन की डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है। वनप्लस का अपकमिंग Nord CE 2 स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। वनप्लस के इस फोन में ग्राफिक्स के लिए Mali G68 GPU और 5G मॉडेम दिया जा सकता है। OnePlus Nord CE 2 स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी और 65W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है।
OnePlus Nord CE 2 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। फोन का कैमरा मॉड्यूल Nord 2 जैसा ही होगा। इशान अग्रवाल ने बताया कि इस फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा, जिसके साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP का सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया जाएगा।
वनप्लस का अपकमिंग Nord CE 2 स्मार्टफोन Android 11 पर रन करेगा। इस फोन को दो मेजर एंड्रॉयड अपडेट और तीन साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट मिलेंगे। वनप्लस का यह फोन दो कलर ऑप्शन ग्रे मिरर और बाहमास ब्लू कलर में पेश किया जाएगा। Nord CE 2 स्मार्टफोन 6GB+128GB और 8GB + 128GB वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। OnePlus Nord 2 CE कंपनी का पहला फोन होगा जिसमें स्टोरेज बढ़ाने के लिए micro-SD कार्ड स्लॉट मिलेगा। इस फोन में 3.5mm ऑडियो जैक दिया जाएगा।
OnePlus Nord CE 2 5G की कीमत
Exclusive 😎
OnePlus Nord CE 2 5G price.
– 6GB+128GB ₹23,999
– 8GB+128GB ₹24,999#OnePlus #Oppo— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) February 10, 2022
OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन की क़ीमत को लेकर टिपस्टर अभिषेक यादव ने दावा किया है कि ये फ़ोन दो वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। वनप्लस के इस फ़ोन का पहला वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 23,999 रुपये की क़ीमत में पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 24,999 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकते हैं।