OnePlus इन दिनों पहले पहले ‘लाइट’ स्मार्टफोन के लॉन्च की तैयारी कर रहा है। यह फोन OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के नाम से एंट्री करेगा। OnePlus Nord सीरीज और OnePlus 10 सीरीज पिछले कई दिनों से सुर्खियों में हैं। खबरों की माने तो कंपनी OnePlus 10 Ultra, 10R, Nord CE 2, और Nord 2T स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब Smartprix और OnLeaks ने अपकमिंग OnePlus Nord CE 2 Lite 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स शेयर की हैं। इससे पहले 91 मोबाइल्स आपको बता चुका है कि वनप्लस का यह स्मार्टफोन 20,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus Nord CE 2 Lite 5G स्मार्टफोन में 6.59-इंच का फुल-HD AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz हो सकता है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन Android 11-पर आधारित Oxygen OS पर रन करेगा।
वनप्लस का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 659 5G चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही फोन में 8GB तक की रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। OnePlus Nord CE 2 Lite 5G स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Nord CE 2 Lite 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। वनप्लस के इस फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP के दो कैमरा सेंसर दिए जा सकते हैं। वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Amazon India से मंगावाई 50,999 रुपये की Apple Watch Series 7, कस्टमर को मिली फर्जी चाइनीज स्मार्टवॉच
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि यह फोन 2022 के दूसरे क्वार्टर में लॉन्च किया जा सकता है। लीक रिपोर्टस पर गौर करें तो वनप्लस का यह फोन 20,000 रुपये से कम की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : भारत में जल्द लॉन्च होंगे सस्ते iPhone और iPad, Apple शुरू की टेस्टिंग, जानें क्या होगी कीमत और खूबियां