16GB रैम और 108MP कैमरा वाले OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन का लॉन्च इवेंट यहां देखें लाइव

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G top 5 features and specifications in hindi
Highlights

  • OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन भारत में 4 अप्रैल को लॉन्च होगा।
  • यह फोन क्वालकॉम के Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ मार्केट में उतारा जाएगा।
  • OnePlus का यह फोन 8GB रैम के साथ 27,999 रुपये में पेश किया जा सकता है।

OnePlus जल्द ही भारत में OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। कंपनी कंफर्म कर चुकी है कि यह फोन इंडियन मार्केट में 4 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस का यह फोन 2023 में लॉन्च होने वाला सबसे अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन है। ऐसे में सभी लोगों की नजरें इस फोन पर हैं। लॉन्च से पहले वनप्लस के इस स्मार्टफोन की कई स्पेसिफिकेशन्स, डिजाइन और प्राइसिंग से जुड़ी डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन की एडवर्टाइजिंग भी शुरू कर चुका है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले इसकी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और प्राइस के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G लॉन्च डेट

कंपनी कंफर्म कर चुकी है कि यह फोन भारत में 4 अप्रैल को एक इवेंट में लॉन्च करेगा। वनप्लस ने इस इवेंट को ‘लार्जर देन लाइफ – ए वनप्लस नोर्ड लॉन्च इवेंट’ नाम दिया है। वनप्लस का यह इवेंट भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। कंपनी इस दिन OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन के साथ-साथ वायरलेस इयरबड्स OnePlus Nord Buds 2 भी लॉन्च करेगा। इस इवेंट को वनप्लस के ऑफिशियल सोशल मीडिया साइट और यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकता है।

4 april OnePlus Nord CE 3 Lite 5G launch date in india with nord buds 2

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G कैसे देखें ऑनलाइन

वनप्लस का यह फोन ऑनलाइन इवेंट में आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट को वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब चैनल में देखा जा सकता है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

  • 6.7 इंच FHD+ डिस्प्ले
  • 108 MP + 2 MP + 2 MP रियर कैमरा सेटअप
  • 16 MP सेल्फी कैमरा
  • Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर
  • 8GB रैम और 128GB स्टोरेज
  • 5000mAh बैटरी, 67W फास्ट चार्जिंग

डिस्प्ले

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन की कई स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले ही लीक हो गई हैं। इसके साथ ही वनप्लस कुछ स्पेसिफिकेशन्स कंफर्म भी कर चुका है। कंपनी ने अपनी माइक्रोसाइट पर अपकमिंग स्मार्टफोन की डिस्प्ले को लेकर जानकारी दी है कि इसमें 6.72-इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ ही वनप्लस के इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया जाएगा।

कैमरा

OnePlus के अपकमिंग Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें दो कैमरा रिंग है। पहले रिंग में फोन का प्राइमरी कैमरा 108MP का है, जो 3X जूम सपोर्ट करता है। दूसरे रिंग में दो कैमरा सेंसर होंगे, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि इसमें 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो कैमरा हो सकता है। रियर पैनल में कैमरा रिंग के साथ LED फ्लैश दिया गया है। इसके साथ ही इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G price and specifications leaked before launch

प्रोसेसर

वनप्लस ने कंफर्म किया है कि यह अपकमिंग फोन Qualcomm के Snapdragon 695 प्रोससर के साथ मार्केट में एंट्री करेगा। इसके साथ कंपनी ने यह भी साफ कर दिया है कि फोन में 8GB LPDDR4x RAM होगी। इसके साथ ही फोन में 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलेगा। यानी फोन में कुल 16GB रैम की पावर मिलेगी। लीक रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यह फोन सिर्फ एक वेरिएंट में लॉन्च होगा और फोन में 128GB की स्टोरेज मिल सकती है।

बैटरी

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन की बैटरी कैपेसिटी को कंफर्म करते हुए कंपनी ने बताया फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। इसके साथ ही यह फोन 67W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह फोन मात्र 30 मिनट के चार्ज में फुल डे बैटरी बैकअप ऑफर करता है।

कनेक्विटी और दूसरे फीचर्स

OnePlus के अपकमिंग अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन के बारे में कहा जा रहा है कि यह Android 13 पर आधारित OxygenOS 13 कस्टम स्किन पर रन कर सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 5G, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.1, और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इस फोन का बैक पैनल पॉलीकार्बोनेट मैटेरियल का बना हुआ है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G price and specifications leaked before launch

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G कीमत (लीक)

लीक रिपोर्ट्स की माने तो OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को भारत में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 21,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। संभव है फोन की सेलिंग प्राइस थोड़ा कम हो सकती है। वनप्लस का यह फोन दो कलर वेरिएंट – पैस्टेल लाइम और क्रोमैटिक ग्रे ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।

Source – OnePlus

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here