4 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है OnePlus Nord CE 3 Lite 5G, स्पेसिफिकेशन्स पहले हो चुके हैं लीक

Highlights
  • Nord CE 3 Lite अगले माह 4 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है।
  • फोन में हो सकता है 6.7-इंच आईपीएस एलसीडी डिसप्ले।
  • फोन में पावर के लिए स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट के साथ आ सकता है।

वनप्लस अपनी नोर्ड सीरीज के अंदर एक नया स्मार्टफोन लाने की योजना बना रही है। हालांकि, अभी कंपनी ने इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। लेकिन, काफी समय से Nord CE 3 Lite 5G फोन के बारे में लीक्स व जानकारी सामने आने लगी हैं। वहीं, इस बीच एक फेमस टिप्सटर ने इस मोबाइल फोन की लॉन्च डेट का ऐलान किया है। Max Jambor ने ट्विट कर बताया है कि 4 अप्रैल को Nord CE 3 Lite पेश किया जाएगा।

Show Full Article

वनप्लस नॉर्ड सीई 3 पर होगा जल्द लॉन्च

खबरों की मानें तो वनप्लस नॉर्ड 3 को जुलाई में पेश किया जा सकता है। वहीं, इसके वनप्लस ऐस 2वी के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में आने की संभावना है, जो हाल ही में चीन में आया था। नवंबर 2022 में OnLeaks ने OnePlus Nord CE 3 की स्पेसिफिकेशन शीट शेयर की थी, जिसमें पाया गया था कि डिवाइस को स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा।

वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी की लीक स्पेसिफिकेशन्स

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी में पंच-होल डिजाइन के साथ 6.7 इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल दिया जाएगा। वहीं, यह FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस होगा। साथ ही स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट नॉर्ड सीई 3 लाइट को पेश किया जाएगा। वहीं, डिवाइस एंड्रॉइड 13 ओएस के साथ ऑक्सीजनओएस 13 यूआई पर कार्य करेगा।

इसमें एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी होगा। नॉर्ड सीई 3 लाइट दो वेरिएंट में आएगा, जैसे 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज। इसके अलावा सेल्फी के लिए, इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा और डिवाइस में 108-मेगापिक्सल (मुख्य) + 2-मेगापिक्सल (डेप्थ) + 2-मेगापिक्सल (मैक्रो) ट्रिपल कैमरा यूनिट होगा।

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G पिछले साल हुआ था लॉन्च

गौरतलब है कि वनप्लस ने पिछले साल अप्रैल OnePlus Nord CE 2 Lite 5G को पेश किया था। इस फोन में 8GB RAM, Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट, 64MP Camera और 33W SuperVOOC charging से लैस है। इसके अलावा वनप्लस नोर्ड सीई 2 लाइट 5जी ने फोन को दो वेरिएंट में पेश किया था, जिसमें से 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है वहीं फोन का बड़ा वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।

Key Specs

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G
Qualcomm Snapdragon 695 | 6 GBProcessor
6.7 inches (17.02 cm) Display
108 MP + 2 MP + 2 MPRear camera
16 MPSelfie camera
5000 mAh Battery
See Full Specs
See All Competitors
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Price, Launch Date
Expected Price:Rs. 18,999
Release Date:04-Apr-2023 (Expected)
Variant:6 GB RAM / 128 GB internal storage
Phone Status:Rumoured

LEAVE A REPLY