वनप्लस नॉर्ड सीई 3 पर होगा जल्द लॉन्च
खबरों की मानें तो वनप्लस नॉर्ड 3 को जुलाई में पेश किया जा सकता है। वहीं, इसके वनप्लस ऐस 2वी के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में आने की संभावना है, जो हाल ही में चीन में आया था। नवंबर 2022 में OnLeaks ने OnePlus Nord CE 3 की स्पेसिफिकेशन शीट शेयर की थी, जिसमें पाया गया था कि डिवाइस को स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा।
OnePlus Nord CE3 Lite 5G will launch on April 4th pic.twitter.com/WwuF5Ca49d
— Max Jambor (@MaxJmb) March 13, 2023
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी की लीक स्पेसिफिकेशन्स
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी में पंच-होल डिजाइन के साथ 6.7 इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल दिया जाएगा। वहीं, यह FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस होगा। साथ ही स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट नॉर्ड सीई 3 लाइट को पेश किया जाएगा। वहीं, डिवाइस एंड्रॉइड 13 ओएस के साथ ऑक्सीजनओएस 13 यूआई पर कार्य करेगा।
इसमें एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी होगा। नॉर्ड सीई 3 लाइट दो वेरिएंट में आएगा, जैसे 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज। इसके अलावा सेल्फी के लिए, इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा और डिवाइस में 108-मेगापिक्सल (मुख्य) + 2-मेगापिक्सल (डेप्थ) + 2-मेगापिक्सल (मैक्रो) ट्रिपल कैमरा यूनिट होगा।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G पिछले साल हुआ था लॉन्च
गौरतलब है कि वनप्लस ने पिछले साल अप्रैल OnePlus Nord CE 2 Lite 5G को पेश किया था। इस फोन में 8GB RAM, Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट, 64MP Camera और 33W SuperVOOC charging से लैस है। इसके अलावा वनप्लस नोर्ड सीई 2 लाइट 5जी ने फोन को दो वेरिएंट में पेश किया था, जिसमें से 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है वहीं फोन का बड़ा वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।