OnePlus आज भारत में अपना एक और अफोर्डेबल OnePlus Nord 2 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह स्मार्टफोन भारत में आज शाम 7.30 बजे लॉन्च होना है। OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन कंपनी के ऑरिजन Nord स्मार्टफोन का सक्सेसर है। एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि वनप्लस ने Nord 2 के लॉन्च से पहले भारत में OnePlus Nord को डिस्कंटीन्यू कर दिया है। BGR India की रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि वनप्लस का मिड रेंज स्मार्टफोन OnePlus Nord को अब सिर्फ स्टॉक में रहने तक ही खरीदा जा सकता है।
OnePlus Nord हुआ डिस्कंटीन्यू
OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन के बारे में कहा जा रहा है कि इन्हें ऑरिजनल नोर्ड के मुकाबले मेजर अपग्रेड के साथ पेश किया जा सकता है। OnePlus हाल में ही भारत में Nord CE 5G स्मार्टफोन को पेश किया है, जिसके हाइलाइट्स ऑरिजनल नोर्ड जैसे ही हैं लेकिन इसे कम कीमत में पेश किया गया है। ऐसे में OnePlus ने अपकमिंग Nord 2 स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले Nord को डिस्कंटीन्यू किया है। वनप्लस इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर Nord आउट ऑफ स्टॉक है। अमेजन पर ये स्मार्टफ़ोन आने वाले कुछ दिनों में आउट ऑफ स्टॉक हो जाएगा। इसके साथ ही रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह स्मार्टफ़ोन आने वाले दिनों में ऑफ़लाइन मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होगा।
OnePlus Nord
वनप्लस ने ऑरिजनल नोर्ड स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट – 6GB + 64GB, 8GB + 128GB और 12GB + 256GB में पेश किया है। भारत में यह स्मार्टफोन 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया था। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.43 इंच की Super AMOLED 90Hz डिस्प्ले, Snapdragon 765G SoC और 4,300 mAh की बैटरी दी है। इस फोन में कंपनी ने 30W फास्ट चार्जिंग दी है। यह भी पढ़ें : Xiaomi के अपकमिंग MIUI 13 के फीचर हुए लीक, वर्चुअल रैम और नए एनिमेशन के साथ होंगी ये खूबियां
OnePlus Nord 2
OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन में भी 6.43 इंच का डिस्प्ले दिया है जिसमें सेल्फी के लिए सिंगल पंच होल कटआउट दिया है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 1200 SoC के साथ पेश किया गया है। नये वनप्लस स्मार्टफोन के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें 4,500 mAh की बैटरी दी जाएगी जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही फोन में 50मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। रिपोर्ट्स की माने तो Nord 2 स्मार्टफोन को भारत में 30,000 रुपये की शुरुआती क़ीमत में पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Xiaomi जल्द लॉन्च करेगी दो धांसू स्मार्टफोन, Snapdragon 888 और Snapdragon 778G चिपसेट से होंगे लैस