OnePlus ब्रांड टेक बाजार के फ्लैगशिप सेग्मेंट में खुद को हिट साबित कर चुका है और अब मिडबजट व कम कीमत वाले स्मार्टफोन मार्केट में उतारने की तैयारी में है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने OnePlus Nord को लॉन्च किया है जो ब्रांड का अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। वहीं अब जानकारी आ रही है कि कंपनी वनप्लस नोर्ड सीरीज़ में एक और नया डिवाईस जोड़ने की योजना बना रही है जिसकी कीमत और भी ज्यादा कम देखने को मिल सकती है। बड़ी खबर यह है कि वनप्लस का यह आगामी स्मार्टफोन शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर भी लिस्ट हो गया है।
OnePlus Nord सीरीज़ के इस आगामी स्मार्टफोन को कंपनी द्वारा अमेज़न इंडिया में टीज़ कर दिया गया है। यहां फोन का अलग से प्रोडक्ट पेज तो नहीं बनाया गया है लेकिन वनप्लस नोर्ड के पेज पर ही हैशटैग ‘कमिंग सून’ लिखकर नए लॉन्च की जानकारी दी गई है। कंपनी की ओर से इस नए फोन के नाम को अभी पर्दे में ही रखा गया है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो यह नया वनप्लस फोन OnePlus Nord N10 नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। वहीं यह भी साफ हो गया है कि नोर्ड एन10 की सेल अमेज़न इंडिया पर ही होगी।
OnePlus Nord N10
लीक्स की मानें तो वनप्लस नोर्ड एन10 एक 5G फोन होगा और इसकी कीमत 30,000 रुपये के बजट में देखने को मिल सकती है। लीक में फोन की स्पेसिफिकेशन्स का भी जिक्र किया गया था जिसके अनुसार यह फोन 6.49 इंच की फुल एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। हांलाकि यह डिसप्ले नॉच वाली होगी या पंच-होल की यह अभी साफ नहीं हो पाया है। उम्मीद है कि वनप्लस फोन में एमोलेड पैनल का यूज़ करेगी।
यह भी पढ़ें : सस्ता Google Pixel 4A इंडिया में हुआ लॉन्च, खास कैमरा फीचर्स से है लैस
वनप्लस नोर्ड एन10 5जी को लेकर लीक में कहा गया है कि यह फोन लेटेस्ट एंडरॉयड 11 ओएस के साथ क्वॉलकॉम के नए स्नैपड्रैगन 690 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में 6 जीबी की रैम मैमोरी देखने को मिल सकती है जिसके साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। हालांकि OnePlus Nord N10 एक से अधिक रैम वेरिएंट्स में भी लॉन्च किया जा सकता है।
लीक के अनुसार यह फोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस OnePlus Nord N10 के रियर पैनल पर देखने को मिल सकता है। बहरहाल OnePlus Nord N10 की लॉन्च डेट और पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के लिए कंपनी की घोषणा का इंतजार करना होगा।
OnePlus Nord
लगे हाथ बता दें कि वनप्लस नोर्ड इंडियन मार्केट में तीन वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। फोन के बेस वेरिएंट में 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 24,999 रुपये है। इसी तरह फोन का दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है और इसकी कीमत 27,999 रुपये है। OnePlus Nord के सबसे बड़े वेरिएंट में 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज दी गई है और यह 29,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। वनप्लस नोर्ड की फुल स्पेसिफिकेशन्स के लिए (यहां क्लिक करें)