OnePlus ने टेक मंच पर अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए दो नए स्मार्टफोन OnePlus Nord N10 5G और OnePlus Nord N100 लॉन्च किए हैं। ये दोनों ही स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुए पहले नोर्ड सीरीज़ डिवाईस है। गौरतलब है कि इस सीरीज़ की शुरूआत इंडिया से हुई थी जिसमें कंपनी की ओर से OnePlus Nord स्मार्टफोन लॉन्च किया था। मिडबजट में शामिल हुई इस सीरीज़ को इंडियन यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया गया है, लेकिन नोर्ड एन10 5जी और नोर्ड एन100 का इंतजार कर रहे भारतीय फैन्स के लिए एक बुरी खबर आई है।
OnePlus Nord N10 5G और OnePlus Nord N100 के इंटरनेशनल लॉन्च के अगले ही दिन जानकारी सामने आई है कि वनप्लस कंपनी अपने इन दोनों स्मार्टफोंस को इंडिया में लॉन्च नहीं करेगी। इस रिपोर्ट एंडरॉयड सेंट्रल द्वारा प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट को सच मानें तो भारतीय बाजार में वनप्लस का फिलहाल एक ही मिडबजट स्मार्टफोन OnePlus Nord सेल के लिए उपलब्ध होगा। बहरहाल इस सीरीज़ में अगला फोन कौन-सा जुड़ेगा और इंडिया में OnePlus का नेक्स्ट मिड रेेंज डिवाईस कौन-सा होगा, इसके लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
नोर्ड एन10 को 6.49 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ काम करती है। यह एक 5जी स्मार्टफोन है जो एंडरॉयड 10 आधारित आक्सिजन ओएस के साथ क्वॉलकॉम के नए स्नैपड्रैगन 690 चिपसेट पर रन करता है। अंर्तराष्ट्रीय बाजार में यह फोन 6 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
OnePlus Nord N10 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। जिसके साथ 119डिग्री एफओवी की क्षमता वाला अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एक मैक्रो लेंस और एक मोनोक्रोम लेंस भी भी मौजूद है। इस सेंसर्स की एमपी पावर अभी सामने नहीं आई है। इसी तरह सेल्फी के लिए वनप्लस नोर्ड एन10 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और पावर बैकअप के लिए व्रैप चार्ज 30टी तकनीक से लैस 4,300एमएएच की बैटरी दी गई है।
वनप्लस नॉर्ड एन100 फोन को में 6.52 इंच एचडी+ डिसप्ले के साथ स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जा गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ाया जा सकेगा। इसके अलावा इस एंट्री-लेवल स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर सीपीयू वाला स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, कंपनी ने अभी फोन में सेल्फी कैमरा को लेकर अपडेट नहीं किया है। इसके अलावा फोन को एंडरॉयड 10 बेस्ड ऑक्सीजन ओएस के साथ पेश किया गया है। पावर बैकअप के लिए OnePlus Nord N100 में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यह भी पढ़ें : 5,000mAh बैटरी और 5 कैमरे वाला सस्ता Realme C17 दिवाली के बाद होगा इंडिया में लॉन्च
कीमत
OnePlus Nord N100 को कंपनी ने सिंगल वेरिएंट और एक ही कलर में पेश किया गया है। डिवाइस Midnight Frost कलर ऑप्शन और 4GB रैम व 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 179 डॉलर (लगभग 13,257 रुपए) है। OnePlus Nord N10 5G की बात करें तो यह फोन Midnight Ice कलर में लॉन्च हुआ है जिसकी कीमत £329 यानि भारतीय करंसी अनुसार 31,500 रुपये के करीब है।