OnePlus Pad हुआ लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स के दमपर Apple iPad को देगा चुनौती!

Highlights
  • OnePlus Pad कंपनी द्वारा लाया गया पहला टैबलेट डिवाईस है।
  • यह टैब 5G Cellular Data Sharing तकनीक से लैस है।
  • वनप्लस पैड फुल चार्ज होने के बाद 1 महीने का स्टैंड बॉय दे सकता है।

वनप्लस ने आज नई दिल्ली में आयोजित ईवेंट के मंच से OnePlus 11 और OnePlus 11R स्मार्टफोन के साथ ही कई नए प्रोडक्ट मार्केट में उतारे हैं। कंपनी ने नए स्मार्ट प्रोडक्ट्स में से OnePlus Pad ने पूरे टेक जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा है। वनप्लस द्वारा पहली बार कोई टैबलेट डिवाईस लाया गया है। अपने शानदार डिजाईन, एडवांस फीचर्स और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के दमपर वनप्लस पैड ने सीधे Apple iPad और Samsung Galaxy Tab को चुनौती दे डाली है। कंपनी अपने इस पहले टैबलेट डिवाईस को अप्रैल महीने में सेल के लिए उपलब्ध कराएगी।

Show Full Article

oneplus pad launch in india know feature specifications price and sale details

OnePlus Pad Specifications

  • 144Hz Display
  • 12GB RAM
  • MediaTek Dimensity 9000
  • 67W Fast Charging
  • 9,510mAh Battery

वनप्लस पैड का डिजाईन की इसे अन्यों से अलग बना देता है। कंपनी ने अपने इस टैबलेट डिवाईस को ‘चौकोर’ शेप में बनाया है। आम तौर पर जहां टैबलेट डिवाईस की लंबाई कम और चौड़ाई ज्यादा होती है, वहीं वनप्लस पैड के चारों ऐज तकरीबन एक ही साईज़ के हैं। यह टैबलेट 7:5 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जिसे कंपनी ने ReadFit Screen का नाम दिया है।

oneplus pad launch in india know feature specifications price and sale details

OnePlus Pad 2800 × 2000 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 11.61 इंच की बड़ी डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस डिस्प्ले के साथ एचडीआर 10+, 500निट्स ब्राइटनेस और 296पीपीआई जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। बता दें कि इस टैबलेट ​डिवाईस की मोटाई महज 6.54एमएम है तथा इसका वज़न 552ग्राम है।

oneplus pad launch in india know feature specifications price and sale details

वनप्लस पैड स्टाईलिश होने के साथ ही पावर भी बनाया गया है। यह टैबलेट मीडियाटेक डिमेनसिटी 9000 प्रोसेसर पर रन करता है। यह डिवाईस 12 जीबी रैम मैमोरी सपोर्ट करता है जो LPDDR5 RAM तकनीक पर काम करती है। वहीं साथ ही वनप्लस पैड में UFS 3.1 Storage दी गई है। यह वनप्लस टैबलेट लेटेस्ट एंड्रॉयड ओएस 13 पर पेश किया गया है।

oneplus pad launch in india know feature specifications price and sale details

पावर बैकअप के लिए OnePlus Pad को 9,510एमएएच की तगड़ी बैटरी से लैस किया गया है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसे 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। फोटोग्राफी सेग्मेंट पर नज़र डालें तो इसके बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है तथा फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है।

Best Competitors

See All Competitors
OnePlus Pad Price, Launch Date
Expected Price:Rs. 39,999
Release Date:10-Apr-2023 (Expected)
Variant:8 GB RAM / 128 GB internal storage
Phone Status:Upcoming Phone

LEAVE A REPLY