वनप्लस का आगामी स्मार्टफोन वनप्लस 5 अपने लॉन्च के पहले ही टेक वर्ल्ड में हचलल मचाए हुए है। लगातार सामनें आ रहे लीक्स में फोन की ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स की जानकारियां मिल रही है। एक ओर जहां आज वनप्लस ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर वनप्लस 5 द्वारा कैप्चर की गई फोटो को ट्वीट किया है वहीं दूसरी ओर चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट ने खबर पोस्ट करते हुए दावा किया है कि वनप्लस 5 को जून माह की 15 तारीख को पेश किया जा सकता है।
वेईबो पर मिली जानकारी के बाद माना जा रहा है कि वनप्लस कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को 15 जून को पहली बार आधिकारिक तौर पर प्रस्तुत करेगी। हालांकि साइट पर इस फोन को किस कीमत पर पेश किया जाएगा तथा यह कितने वेरिएंट में लॉन्च होगा इस बात का जिक्र नहीं किया गया है।
Can you tell which photo was taken with the OnePlus 5? pic.twitter.com/Pd27la4ewn
— OnePlus (@oneplus) May 29, 2017
वहीं दूसरी ओर वनप्लस ने अपने आॅफिशियल ट्वीटर अकांउट से एक फोटो शेयर की है जिसमें एक की ब्रिज को दो शेड में दिखाया गया है। एक तरफ का ब्रिज थोड़ा धुंधला व ड्राक नज़र आ रहा है तथा दूसरी साईड बेहद की क्लिक व ब्राइट दिखाई गई है। ट्वीट में पूछा गया है कि कौन सी फोटो वनप्लस 5 से ली गई है।
दिवाली में लॉन्च होगा जियो का सुपरफास्ट इंटरनेट, सिर्फ 500 रुपये में मिलेगा 100जीबी डाटा
वनप्लस 5 के इस आॅफिशियल ट्वीट को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फोन यूज़ के लिए लगभग पूरी तरह से तैयार हो चुका है तथा मार्केट में आने का रेडी है। ऐसे में वेईबो पर बताई गई लॉन्च की तारीख को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। बेशक यह फोन 15 जूद को लॉन्च हो या न हो परंतु इतना तय है कि कंपनी जल्द ही अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को बाजार में उतारने वाली है।
17 जुलाई को लॉन्च होगा मोटो ई4, लॉन्च से पहले जानें कैसा होगा यह फोन
इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक्स के अनुसार इस में 5.5-इंच की स्क्रीन देखने को मिल सकती है। यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित होगा तथा स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर कार्य करेगा। कंपनी की ओर से इस फोन में 8जीबी तक की रैम और 256जीबी रोम दी जा सकती है तथा फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप भी देखने को मिलेगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद है।