इस साल में इन धमाकेदार मोबाइल गेम्स ने तोड़ा रिकॉर्ड, क्या आपने भी खेलें है ये गेम्स?

इस साल मोबाइल गेमिंग के लिए काफी खास रहा है। मोबाइल गेम्स में यूजर्स की खास रूची को देखते हुए मोबाइल बनाने वाली कंपनियों ने भी अपने फोन्स में गेमिंग को ध्यान में रखते हुए कई खास फीचर्स दे रहे हैं। इतना ही नहीं मोबाइल प्रोसेसर को भी खास तौर पर बनाया जा रहा है। इस साल लॉन्च हुए Free fire, Call of Duty जैसे बड़े मोबाइल गेम के स्मार्टफोन्स पर आने से यह साल मोबाइल गेमिंग लवर्स के लिए और खास हो गया।

मोबाइल मार्केट डाटा और विश्लेषक कंपनी App Annie ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए गेम्स की लिस्ट पेश की गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार साल 2019 में फ्री फायर गेम को सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया है। इसके अलावा सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए गेम्स में फन रेस 3डी के साथ ही सबवे सर्फर्स भी शामिल है। दरअसल, सबवे सर्फर्स इस पूरे दशक का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला गेम है।

प्रमुख नेटवर्किंग डिवाइस प्रोवाइडर टेंडा के निदेशक जॉन डोंग का कहना है कि उपभोक्ता काफी बढ़ जाने के कारण यह साल ऑनलाइन गेमिंग के लिए खास रहा है। वहीं, मीडिया एजेंसी आईएएनएस की खबर के अनुसार, आज दुनियाभर में अभी तक सबसे अधिक 3.3 अरब स्मार्टफोन्स होने के कारण ही ऑनलाइन गेमिंग में तेजी आई है।

PUBG MOBILE-
PUBG MOBILE PlayerUnknown s Battlegrounds kbc Amitabh Bachchan
इस साल सबसे ज्यादा पॉप्यूलर गेम टेंसेंट का PUBG Mobile रहा है। यह दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला मोबाइल गेम भी बना था। सेंसर टवर के हालिया सर्वे के अनुसार, पबजी मोबाइल का राजस्व साल-दर-साल 652 प्रतिशत बढ़कर 49.6 करोड़ डॉलर हो गया। वहीं, इस ऐप को लाइट वर्जन को इस साल जुलाई में भारत में पेश किया गया था।

Free fire-

अगर बात करें फ्री फायर गेम की तो यह एक शूटर मोबाइल गेम है। इस गेम में गेम खेलने वाले यूजर प्रत्येक 10 मिनट में किसी सूदूर द्वीप पर पहुंच जाता है जहां इसमें प्लेयर के साथ 49 अन्य खिलाड़ी होते हैं और सभी लोग वहां से बचना चाहते हैं।

Subway Surfers-

पिछले 10 साल में Subway Surfers सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला ऐप अनाउंस किया गया था। यह गेम एप Android, iOS, किंडल और विंडो फोन प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद है। दुनियाभर में लगभग 2.7 मोबाइल्स पर यह गेम डाउनलोड किया जा चुका है।

Color Bump-

यह रेट्रो ग्राफिक्स और वाइब्रेंट कलर वाला एक आर्केड गेम है। इस गेम को कंपनी ने दिसंबर 2018 में एंडरॉयड पर और जनवरी 2019 में आईएओएस और वेबजीएल पर लॉन्च हुआ था।

Fun Race 3D-

यह पॉप्यूलर एपीके गेम कहा जाता है। इसमें खिलाड़ी को अपने कॉम्पिटीटर के साथ खतरनाक रूट से गुजरना पड़ता है। खेलने में यह गेम काफी मजेदार और आसान माना जाता है।

LEAVE A REPLY