Oppo की A सीरीज़ का पहला प्रो स्मार्टफ़ोन Oppo A1 Pro लॉन्च हो गया है। ओप्पो यह फ़ोन प्रीमियम फ़ीचर्स और शानदार डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है जो कि मिड रेंज में लोगों की पहली पसंद बन सकता है। यह फीचरपैक स्मार्टफ़ोन है, जिसमें 120Hz रिफ़्रेश रेट वाला कर्व्ड डिस्प्ले, सेंटर पंच होल कैमरा कटआउट, 108 मेगापिक्सल का दमदार प्राइमरी कैमरा, 16 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही ओप्पो के इस स्मार्टफ़ोन में Qualcomm के दमदार प्रोसेसर और 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यहां हम आपको Oppo A1 Pro स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स, फ़ीचर्स और प्राइस के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Oppo A1 Pro स्पेसिफिकेशन्स
- 6.7-इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले
- Snapdragon 695 SoC
- 4800mAh बैटरी (67W फ़ास्ट चार्ज)
- 108MP का प्राइमरी कैमरा
- 16MP का फ़्रंट कैमरा
- एंड्रॉयड 13
Oppo A1 Pro स्मार्टफोन में 6.7-इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ़्रेश रेट 120Hz और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93 प्रतिशत है। ओप्पो के इस स्मार्टफ़ोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Snapdragon 695 SoC और LPDDR4x रैम केसाथ आइए 2.2 स्टोरेज दिया है। इस फ़ोन में 4800mAh की बैटरी और 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
कैमरा सेंसर की बात करें तो Oppo A1 Pro स्मार्टफ़ोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 2MP के दो कैमरा सेंसर मिलते हैं। इसके साथ ही फ़ोन में सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ़्रंट कैमरा मिलता है। ओप्पो का यह फ़ोन Android 13 पर आधारित ColorOS 13 पर रन करता है। इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और NFC कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिलता है। यह भी पढ़ें : मार्केट में कहर मचाने आ रहे हैं Vivo X90 और Vivo X90 Pro, मिलेगा सोनी का तड़गा कैमरा
Oppo A1 Pro : कीमत
Oppo A1 Pro स्मार्टफोन को चीन में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफ़ोन का बेस वेरिएंट 8GB + 128GB के साथ 1,799 चाइनीज़ युआन (क़रीब रुपये) की क़ीमत में पेश किया गया है। फ़ोन का दूसरा वेरिएंट 8GB + 256GB स्टोरेज के साथ 1,999 चाइनीज युआन (क़रीब रुपये) और टॉप वेरिएंट को 12GB + 256GB स्टोरेज के साथ 2,299 चाइनीज़ युआन (क़रीब रुपये) की क़ीमत में पेश किया गया है। ओप्पो का यह स्मार्टफ़ोन मून सी ब्लैक, डाउन गोल्ड और मोर्निंग रेट ब्लू कलर में पेश किया गया है। ओप्पो के इस फ़ोन की चाइना में बिक्री 25 नवंबर से शुरू होगी।