लंबी लॉकडाउन के बाद जैसे—जैसे बाजार खुलने लगा है वैसे—वैसे रौनक भी वापस आने लगी है। हालांकि अब भी बहुत कुछ बंद है लेकिन मोबाइल कंपनियां काफी एक्टिव हो गई है भारत में ढेर सारे लॉन्च भी होने लगे हैं। कल ही यह खबर आई थी कि इस महीना 17 जून को ओपो अपने नए Find X 2 सीरीज को भारत में पेश करने वाला है। वहीं आज 91मोबाइल्स के पास ओपो से जुड़ी एक और खास खबर है। जानकारी के अनुसार कंपनी जल्द ही भारत में अपने बजट फोंस भी पेश करने वाली है जिसके तहत Oppo A11K, Oppo A12 और Oppo A52 लॉन्च किए जाएंगे। हालांकि इनमें सबसे पहले Oppo A12 आएगा और इसकी एक ऑफिशियल पोस्टर भी हमें मिल गई है जिसमें फोन के ऑफर्स और डिटेल्स की काफी जानकारी दी गई है।
जैसा कि आप देख सकते हैं पोस्टर में स्पष्ट तौर पर बताया गया है कि इस ओपो ए12 को दो मैमोरी वेरियंट में भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसे 3GB रैम व 32GB की मैमोरी और 4GB रैम के साथ 64GB की मैमोरी वेरियंट में पेश करने वाली है। फेन में आपको 4,230mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। इसके साथ ही डुअल कैमरा और फिंगरप्रिंट स्कैनर देखा जा सकता है। हालांकि यहां ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है लेकिन 6 मंथ एक्सटेंडेड वारंटी, आईसीआईआई, एचडीएफसी और बैंक ऑफ बरोदा ऑफर्स देखे जा सकते हैं। हालांकि यह फोन बाहर में लॉन्च हो चुका है ऐसे में इसके स्पेसिफिकेशन उपलब्ध हैं। इसके अलावा कंपनी ओपो ए52 मॉडल को भी पहले लॉन्च कर चुकी है। इसे भी पढ़ें: शाओमी के सस्ते फोन Redmi 9 की लाइव इमेज और स्पेसिफिकेशन्स हुईं लीक, 25 जून को हो सकता है लॉन्च
रही बात ओपो ए11के की तो यह नया मॉडल है और इसके बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है। हालांकि इतना जरूर मालूम है कि इनमें सबसे कम कीमत का यही मॉडल होगा और कंपनी इसे 10 हजार रुपये के नीचे में लॉन्च करने का प्लान कर रही है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi ने ऑफलाइन रिटेलर्स को दी आधी खुशी आधा ग़म, जानें कैसे?
ओपो ए12 के स्पेसिफिकेशन
OPPO A12 की बात करेें तो यह यह देखने में बहुत हद तक रियलमी 3आई के समान लगता है। फोन के पिछले पैनल में फिंगरप्रिंट दिया गया है। कंपनी ने इसे 6.22 इंच की एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिसप्ले के साथ पेश किया है और यह बाहर में एंडरॉयड 9 पाई पर रन करता है। हालांकि हो सकता है कि भारत में इसे एंडरॉयड 10 पर पेश किया जाए। वहीं प्रोसेसिंग के फोन में मीडियाटेक हेलियो पी35 चिपसेट देखेने को मिलेगा। फोन का प्रोसेसिंग क्लॉक स्पीड अधिकतम 2.3गीगाहर्ट्ज़ का है।
फोटोग्राफी के लिए OPPO A12 में एफ/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल मेन कैमरा है वहीं दूसरा सेंसर 2-मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।