OPPO आने वाले दिनों में अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाने वाली है। पिछले कुछ दिनों से ओपो ए12 स्मार्टफोन को लेकर लीक्स सामने आ रहे हैं, वहीं अब ओपो ने इस फोन पर से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने OPPO A12 को टेक मंच पर पेश कर दिया है। ओपो की ओर से यह फोन इंडोनेशिया में ऑफिशियल किया गया है जो आने वाले दिनों में विश्व के अन्य बाजारो में दस्तक देगा। OPPO A12 के साथ ही कंपनी OPPO A92 और OPPO Reno 3 Pro को भी इंडोनेशियन मार्केट में उतार रही है जो आने वाली 21 अप्रैल से वहां लॉन्च हो जाएंगे।
OPPO A12 के लॉन्च की जानकारी कंपनी ने ट्वीटर हैंडल से ही मिली है। ओपो इंडोनेशिया ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर एक फोटो के जरिये OPPO A12 की कीमत और इसकी स्पेक्स डिटेल ऑफिशियल कर दी है। यहां आपको बता दें कि ओपो ए12 इंडोनेशियन मार्केट में एंट्री ले चुका है लेकिन कंपनी आने वाली 21 अप्रैल को ही इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च अनाउंस करेगी। इस दिन OPPO A12, OPPO A92 और OPPO Reno 3 Pro इंडोनेशियन बाजार में लॉन्च किए जाएंगे जिसकी घोषणा ओपो ने अपने ट्वीटर पर की है।
OPPO A12
ओपो ए12 की बात करें तो फोन डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर थोड़ा चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। स्क्रीन के उपरी ओर ‘वी’ शेप वाली नॉच मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो पैनल के उपरी बाईं ओर हॉरिजॉन्टल शेप में स्थित है। कैमरा सेंसर्स के साईड में ही फ्लैश लाईट लगी है। OPPO A12 के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट दिया गया है। फोन का बैक पैनल पर काफी हद तक Realme 3 जैसा है। फोन के दाएं पैनल पर पावर बटन दिया गया है वहीं बाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर मौजूद है। फोन के लोवर पैनल पर यूएसबी पोर्ट, 3.5एमएम जैक और स्पीकर मौजूद है।
यह भी पढ़ें : 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आया Honor 9X Lite, जानें क्या है कीमत
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो OPPO A12 को 6.22 इंच की एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह फोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित है जो कलरओएस 6 पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए ओपो ए12 में 1.8गीगाहर्ट्ज़ + 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो पी35 चिपसेट दिया गया है। इसी तरह ग्राफिक्स के लिए यह फोन आईएमजी जीई8320 जीपीयू सपोर्ट करता है।
OPPO A12 को इंडोनेशिया में 4 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है। इसके साथ यह फोन 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो ओपो ए12 के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
OPPO A12 डुअल सिम फोन है जो 4जी सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी के साथ सिक्योरिटी के लिए यहां फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 4,230एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से इस फोन को इंडोनेशिया मे ब्लैक और ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है। कीमत की बात करें तो ओपो ए12 को Rp.2,499,000 में लॉन्च किया गया है। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 12,000 रुपये के करीब है।