नए साल में तोहफा देते हुए Oppo ने अपने A सीरीज के ओपो ए12 की कीमत में कटौती कर दी है। अगर आप नया फोन लेने का विचार कर रहे हैं तो Oppo A12 को खरीद सकते हैं। 91मोबाइल्स को इस फोन की कीमत में कटौती की जानकारी ऑफलाइन स्टोर्स से मिली है। डिवाइस के दोनों ही रैम वेरिएंट में कमी की गई है। ओपो ने इंडियन मार्केट में इस फोन को जून में पेश किया था। हालांकि, अभी फोन की कीमत ऑनलाइन पुरानी ही दिखाई दे रही है। फोन को ब्लैक और ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। आइए आगे आपको फोन की नई कीमत के बारे में जानकारी देते हैं।
नई कीमत
OPPO A12 के 3 जीबी + 32 जीबी वेरिएंट को पहले 8,990 रुपए में सेल किया जा रहा था। लेकिन, अब कटौती के बाद फोन को 8,490 रुपए में खरीदा जा सकता है तथा फोन के 4 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट को 11,490 रुपये की जगह 10,990 में खरीदा सकते हैं। इसे भी पढ़ें: 18 जनवरी को लाॅन्च होगा इंडिया का पहला 1000+ चिपसेट वाला फोन OPPO Reno5 Pro 5G, देखें क्या होगी कीमत
स्पेसिफिकेशन्स
OPPO A12 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 19:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89 प्रतिशत का है। इस फोन को 1520 X 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.22 इंच की एचडी+ टीएफटी एलसीडी डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। ओपो ए12 को एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है जो कलरओएस 6.1 पर काम करता है।
वहीं, प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 1.8गीगाहर्ट्ज़ + 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो पी35 चिपसेट दिया गया है। इसी तरह ग्राफिक्स के लिए यह फोन आईएमजी जीई8320 जीपीयू सपोर्ट करता है। इसे भी पढ़ें: 4 जीबी रैम वाले सस्ते OPPO A15s ने मारी एंट्री, क्या Xiaomi-Realme को मिलेगी चुनौती?
OPPO A12 को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट में जहां 3 जीबी रैम मैमोरी के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है वहीं दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम मैमोरी के 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इन दोनों ही वेरिएंट्स में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो ओपो ए12 के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
OPPO A12 डुअल सिम फोन है जो 4जी सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी के साथ सिक्योरिटी के लिए यहां फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए ओपो ए12 में 4,230एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है।