OPPO A12e को लेकर पिछले महीने ही 91mobiles ने एक्सक्लूसिव जानकारी दी थी। वहीं, अब यह फोन ऑफिशियल ओप्पो वियतनाम की वेबसाइट पर स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट कर दिा गया है। OPPO A12e एक बजटन स्मार्टफोन है जो कि एंट्री-लेवल की स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया गया है।
फिलहाल OPPO A12e की कीमत और उपलब्धता को लेकर कंपनी ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यह जानकारी भी सामने आ जाएगी। आगे आपको फोन की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं।
स्पेसिफिकेशन्स
वेबसाइट लिस्टिंग के अनुसार OPPO A12e की स्पेसिफिकेशन्स कुछ दो साल पहले लॉन्च किए गए Oppo A3s जैसी ही हैं। फोन में 6.2-इंच HD+ वाइड नॉच डिसप्ले 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है। इसके अलावा फोन में Snapdragon 450 SoC प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही फोन में 3GB की रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
OPPO A12e को कंपनी ने कलरओएस 5.1 बेस्ड एंडरॉयड 8 Oreo पर पेश किया है। इसके अलावा फोन में फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में 13MP का मेन सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके अलावा OPPO A12e में पावर बैकअप के लिए 4,230mAh की बैटरी दी गई है।
इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। साथ ही फोन में म्यूजिक पार्टि फंक्शन है जिससे आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक ही गाना अपने अपने फोन पर चला सकते हैं।
Oppo A12
सामने आई रिपोर्ट के अनुसार OPPO A12 में 6.22-इंच IPS LCD डिसप्ले होगा जो कि HD+ रिजोल्यूशन के साथ आएगा। वहीं, फोन में हीलियो P35 चिपसेट और दो रैम व स्टोरेज वेरिएंट होंगे। डिवाइस में 3 GB रैम + 32 GB की स्टोरेज और 4 GB रैम + 64 GB की स्टोरेज का ऑप्शन होगा। हालांकि, अभी यह जानकारी नहीं है कि फोन में डेडिटकेटिड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट होगा या हाइब्रिड सिम स्लॉट होगा।
इसके अलावा फोन में रियर पर डुअल कैमरा सेटअप होगा। इसमें एक f/2.2 अपर्चर के साथ 13-मेगापिक्सल का लेंस और f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल सेकंडरी शूटर होगा। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 5-मेगापिक्सल का कैमरा होगा।
वहीं, OPPO A12 में पावर बैकअप के लिए 4,230mAh की बैटरी दी जाएगी। इसके अलावा फोन ColorOS 6.1.2 बेस्ड एंडरॉयड OS पर काम करेगा। हालांकि, अभी OPPO A12 की लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि जल्द इसे ऑफिशियल तौर पर लॉन्च कर दिया जाएगा।