OPPO ने आज अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी की ओर से Oppo A12s पेश किया गया है जिसने लो बजट सेग्मेंट में एंट्री ली है। यह फोन ओपो ने फिलहाल कंबोडियन बाजार में उतारा है जो आने वाले दिनों में भारत सहित विश्व के अन्य देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Oppo A12s को कंबोडिया में 129 डॉलर में लॉन्च किया गया है और यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 9,700 रुपये के करीब है।
OPPO A12s
ओपो ए12एस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन को ‘वी’ शेप वाली वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.3 प्रतिशत का है। डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट मौजूद है। Oppo A12s स्मार्टफोन 1520 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.22 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : 5000एमएएच बैटरी के साथ सिर्फ 7,499 रुपये में लॉन्च हुआ Realme C11
Oppo A12s को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है जो कलरओएस 6.1 के साथ काम करता है। इस फोन में प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक का हीलियो पी35 चिपसेट मौजूद है। कंबोडिया में ओपो ए12एस को 3 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Oppo A12s डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर हॉरिजॉन्टल शेप में स्थित है। कैमरा सेटअप के राइट साईट एलईडी फ्लैश लगी है। ओपो का यह फोन 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ओपो ए12एस में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : सस्ता Pixel 4a कंपनी की साइट पर हुआ लिस्ट, लॉन्च के बेहद नजदीक
Oppo A12s एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए Oppo A12s में 4,230एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। ओपो ए12एस को कंबोडिया में Blue और Grey कलर में लॉन्च किया गया है। फोन के इंडिया लॉन्च को लेकर अभी कुछ भी पुख्ता नहीं है।