इस हफ्ते ही खबर सामने आई थी कि स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी OPPO अपने लो बजट स्मार्टफोन OPPO A15 का अपग्रेडेड वर्ज़न इंडिया में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे OPPO A15s नाम के साथ लाया जाएगा। वहीं, अब कंपनी द्वारा ओपो ए15एस को ऑफिशियल तौर पर इंडिया में पेश कर दिया गया है। लॉन्च से पहले फोन का एक प्रोमोशनल पोस्टर इंटरनेट पर लीक हुआ था जिसपर फोन की फोटो के साथ ही इसकी कुछ स्पेसिफिकेशन्स का जिक्र किया गया था। हालांकि, अब फोन के फुल स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठा दिया गया है।
लुक व डिजाइन
ओपो ए15एस का लुक काफी हद तक पहले से बाजार में मौजूद ओपो ए15 स्मार्टफोन जैसा नजर आ रहा है। अगर बात करें Oppo A15s फोन की तो डिवाइस के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी दाईं ओर स्क्वायर शेप में स्थित है। बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है तथा राईट साईड पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन है। वहीं, फ्रंट में फोन पर बीचों-बीच नॉच दी गई है। इसे भी पढ़ें: OPPO Reno5 Pro+ 5G वेबसाइट पर लिस्ट, 24 दिसंबर को लॉन्च होगा यह पावरफुल फोन
स्पेसिफिकेशन्स
Oppo A15s के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.52-इंच 720p एलसीडी वॉटरड्रॉप नॉच टॉप पर दिया गया है। इसेक अलावा इसमें स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89 प्रतिशत है। वहीं, स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक पी35 प्रोसेसर से लैस है। हैंडसेट में प्रोसेसर को पावर देने के लिए 4जीबी की रैम और 64जीबी की स्टोरेज दी गई है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए Oppo A15s में 13MP का मेन कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसिंग कैमरा रियर पर दिया गया है। यह तीनों सेंसर स्वायर शेप सेटअप में प्लेस हैं। कैमरा सेटअप दिखने में Oppo F17 Pro की तरह ही है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Oppo A15s में 8MP का कैमरा नॉच के अंदर दिया गया है। इसे भी पढ़ें: 8जीबी रैम और 6 कैमरे वाले OPPO F17 Pro की कीमत हुई बेहद कम, जानें नया प्राइस
Oppo A15s में पावर बैकअप के लिए 4230mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10वॉट के साथ आती है। यह फास्ट-चार्जिंग तकनीक से लैस नहीं है इसके मतलब है कि फोन को फुल चार्ज होने में लगभग दो घंटे का समय लगेगा। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन एंडरॉयड 10 के साथ कलरओएस 7.2 की स्किन पर काम करता है। वहीं, ओपो ए15एस के बैक पर फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
कीमत
Oppo A15s के मार्केट में आने से Redmi Note 9 और Motorola Moto G9 Power जैसे फोन्स को चुनौती मिलनी तय मानी जा रही है। ओपो ने ए15एस को सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसकी कीमत 11,490 रुपए है। इस स्मार्टफोन को डायनामिक ब्लैक, फैन्सी व्हाइट और रेनबो सिल्वर कलर में पेश किया गया है। इसके अलावा डिवाइस 21 दिसंबर से अमेजन और रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
ऑफर
ओपो A15s खरीदने वाले ग्राहकों को ICICI बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, फेडरल बैंक और जेस्ट मनी से 5 प्रतिशत का लाभ मिलेगा। जाज फिनसर्व, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एचडीबी फाइनेंशियल, होम क्रेडिट, एचडीएफसी कंज्यूमर लोन और आईसीआईसीआई बैंक पर जीरो डाउन पेमेंट फाइनेंस की सुविधा इस फोन के साथ दी जा रही है।
अमेजन से डिवाइस खरीदने वाले उपभोक्ता एचडीएफसी डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत की इंस्टैंट बैंक छूट और 6 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं। ये ऑफर 21 से 25 दिसंबर तक वैध है।
New mobile lunch phone