OPPO ने पिछले महीने ही टेक मार्केट में अपनी ‘ए’ सीरीज़ के तहत OPPO A54 5G फोन लॉन्च किया था जिसने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट के साथ एंट्री ली है। इस कम कीमत वाले 5जी फोन के बाद अब कंपनी इसी सीरीज़ के लो बजट डिवाईस को लाने की तैयारी में नज़र आ रही है। ओपो के इस नए आगामी फोन का नाम OPPO A16 बताया जा रहा है जो 5,000एमएएच बैटरी और एंडरॉयड 11 ओएस के साथ सर्टिफिकेशन साइट एफसीसी पर सर्टिफाइड हुआ है।
OPPO A16 को एफसीसी पर CPH2269 मॉडल नंबर के साथ सर्टिफाइड किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार ओपो ए16 को मार्केट में एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किया जाएगा जो कलरओएस 11.1 के साथ काम करेगा। वहीं सर्टिफिकेशन साइट में यह खुलासा भी हुआ है कि ओपो ए16 स्मार्टफोन को 5,000एमएएच बैटरी के साथ बाजार में उतारा जाएगा और यह मोबाइल फोन 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से भी लैस रहेगा। बहरहाल यह फोन कब तक मार्केट में एंट्री लेगा, इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।
Oppo A54 5G की स्पेसिफिकेशन्स
ओपो ए54 5जी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.51 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ ही 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर सपोर्ट करता है। Oppo A54 5G का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.5 प्रतिशत का है तथा फोन की स्क्रीन 405पीपीआई पिक्सल डेनसिटी सपोर्ट करती है।
Oppo A54 5G को एंडरॉयड 11 पर लॉन्च किया गया है जो कलरओएस 11 के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्चॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह ओपो फोन एड्रेनो 619 जीपीयू सपोर्ट करता है। यूरोपियन मार्केट में ओपो ए54 5जी को 4 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : Realme का नया और सस्ता फोन वेबसाइट पर लॉन्च से पहले हुआ स्पॉट, जानें क्या होगा खास
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Oppo A54 5G क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। इसी तरह फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
Oppo A54 5G डुअल सिम फोन है जिसमें बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। ओपो ए54 5जी फोन की अंर्तराष्ट्रीय कीमत EUR 219 यानि 19,500 रुपये के करीब है जिसने Fantastic Purple और Fluid Black कलर में दस्तक दी है।