OPPO ने कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए लोवर मिडबजट में OPPO A53 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। शानदार लुक और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस यह डिवाईस काफी लोगों द्वारा पसंद किया गया है। वहीं अब खबर आ रही है कि कंपनी इस फोन का 5जी मॉडल भी ला रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार OPPO A53 5G को चीन में पेश कर दिया गया है जहां आने वाली 1 दिसंबर से यह स्मार्टफोन सेल के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा।
OPPO A53 5G को दरअसल प्रोडक्ट लाइब्रेरी ऑफ चाइना टेलिकॉम पर लिस्ट किया गया है, जहां बताया गया है कि यह फोन 1 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। लिस्टिंग में ओपो ए53 5जी को दो वेरिएंट्स में दिखाया गया है। एक वेरिएंट 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 1599 युआन (तकरीबन 17,900 रुपये) है तथा दूसरे वेरिएंट में 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत 1799 युआन (तकरीबन 20,000 रुपये) है।
OPPO A53 5G
ओपो ए53 5जी स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो वेबसाइट लिस्टिंग के अनुसार यह स्मार्टफोन पंच-होल डिसप्ले डिजाईन पर लॉन्च किया जाएगा जो 6.53 इंच की फुलएचडी+ एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करेगा। सामने आई फोटोज़ में फोन की स्क्रीन को बेजल लेस दिखाया गया है जिसके नीचले हिस्से पर हल्का सा चिन पार्ट मौजूद है।
OPPO A53 5G एंडरॉयड 10 ओएस पर आधारित फोन है जो कलरओएस के साथ काम करता है। इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का डायमनसिटी 720 चिपसेट दिया गया है। लिस्टिंग में ओपो ए53 5जी फोन के दो रैम वेरिएंट सामने आए हैं। छोटे वेरिंएट में 4 जीबी रैम मैमोरी दी गई है तथा दूसरे वेरिएंट को 6 जीबी रैम से लैस दिखाया गया है। ये दोनों ही वेरिएंट्स 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं।
यह भी पढ़ें : 64MP कैमरे वाला Oppo Reno 5 Pro सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ स्पॉट, जल्द करेगा एंट्री
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो ओपो ए53 5जी ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर स्क्वायर शेप में स्थित है। इस कैमरा सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर दिए गए हैं। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OPPO A53 5G में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है।
OPPO A53 5G में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए ओपो ए53 5जी स्मार्टफोन में 3,945एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात वेबसाइट के जरिये सामने आई है। खबर है कि ओपो ए53 5जी स्मार्टफोन Streamer Purple, Lake Green और Secret Night Black कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।