OPPO ने कुछ दिन पहले ही भारत में अपने सस्ता 5जी स्मार्टफोन पेश करते हुए OPPO A74 5G को लाॅन्च किया था। यह मोबाइल फोन सिर्फ 17,990 रुपये की शुरूआती कीमत पर बाजार में उतारा गया है जो क्वाॅलकाॅम के स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट पर रन करता है। सस्ते 5जी फोन का रिवाज ओपो अब लंबे समय तक निभाने वाली है। ओपो ए74 लाॅन्च के कुछ ही दिनों बाद अब कंपनी ने घोषणा कर दी है कि ओपो एक और कम कीमत वाला 5जी फोन इंडिया में लाॅन्च करने वाली है जो OPPO A53s 5G नाम के साथ मार्केट में एंट्री लेगा। वहीं सबसे बड़ी बात यह भी है कि ओपो ए53एस 5जी फोन की कीमत देश में 15,000 रुपये से भी कम होगी।
OPPO A53s 5G की जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया है कि यह स्मार्टफोन मीडियाटेक के डायमनसिटी 700 चिपसेट पर लाॅन्च किया जाएगा। यह प्रोसेसर खासतौर पर कम कीमत वाले मोबाइल फोंस को 5जी सपोर्ट देने के लिए ही बनाया गया है। ओपो ने यह भी साफ कर दिया है कि ओपो ए53एस की कीमत इंडिया में 15,000 रुपये से कम ही रहेगी। यानि फोन देश का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन बनकर सामने आएगा। इस फोन की फुल स्पेसिफिकेशन्स के लिए फिलहाल लाॅन्च डेट यानि 27 अप्रैल का इंतजार करना होगा।
OPPO A74 5G
ओपो ए74 5जी को कंपनी की ओर से 2400 X 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिसप्ले पर लाॅन्च किया गया है। फोन की स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। ओपो ए74 5जी का स्क्रीन-टू-बाॅडी रेशियो 90.5 प्रतिशत है तथा फोन की डिसप्ले 405पीपीआई, और 480निट्स ब्राइटनेस और 1500ः1 काॅन्ट्रास्ट रेशियो सपोर्ट करती है। यह भी पढ़ें : रियलमी ने लाॅन्च किया पावरफुल 5G फोन Realme Q3 Pro, Xiaomi को मिली घर में ही टक्कर
OPPO A74 5G फोन को एंडराॅयड के लेटेस्ट ओएस एंडराॅयड 11 पर लाॅन्च किया गया है जो कलरओएस 11 के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लाॅक स्पीड पर काम करने वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वाॅलकाॅम का 480 चिपसेट दिया गया है जो 5जी बैंड सपोर्ट करता है। कंपनी के अनुसार यह चिपसेट 245 Mbps तक की अपलोड स्पीड तथा 2.1 Gbps तक की डाउनलोड स्पीड देने में सक्षम है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 619 जीपीयू सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो OPPO A74 5G के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरा सेंसर दिए गए हैं जिनमें प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल है जो एफ/1.7 अपर्चर सपोर्ट करता है। इसके साथ यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला ही 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो काॅलिंग के लिए ओपो ए74 5जी में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।यह भी पढ़ें : iPhone 13 बनाने के लिए Apple ने मांगी Samsung – LG से मदद
OPPO A74 5G एक डुअल सिम फोन है जो 5जी के साथ ही 4जी एलटीई भी सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलाॅक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18वाॅट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।