OPPO ने अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपनी ‘ए सीरीज़’ के तहत एक नया स्मार्टफोन OPPO A53s नाम के साथ पेश किया है। यह फोन कंपनी द्वारा अनाउंस नहीं किया गया है बल्कि यूरोप में शॉपिंग साइट अमेज़न पर ओपो ए53एस के प्रोडक्ट पेज को लाईव कर दिया गया है। इस पेज के जरिये फोन की फोटो व स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही कीमत भी शेयर कर दी गई है, जिसके साथ OPPO A53s जर्मनी में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है। यूरोपीयन साइट पर ओपो ए53एस को €189 यूरो यानि तकरीबन 16,300 रुपये की कीमत पर बेचा जाएगा।
OPPO A53s
ओपो ए53एस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन को बेजल लेस पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो स्क्रीन के उपरी बाईं ओर स्थित है। यह फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश हुआ है जो 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। OPPO A53s की स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। फ्रंट पैनल पर स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट दिया गया है।
OPPO A53s को एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो कलरओएस 7.2 के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट दिया गया है। ई-कॉमर्स साइट अमेज़न पर ओपो ए53एस में मौजूद रैम मैमोरी की जानकारी तो नहीं दी गई है लेकिन यह जरूर साफ कर दिया गया है कि यह फोन 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो OPPO A53s ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ओपो ए53एस में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
OPPO A53s 4जी वोएलटीई, 3.5एमएम जैक व अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए ओपो ए53एस को 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया गया है। यूरोपियन बाजार में OPPO A53s स्मार्टफोन Electric Black और Fancy Blue कलर में बिकेगा।