महंगे हुए ओपो फोन! कंपनी ने बढ़ाए OPPO A और OPPO F सीरीज़ फोंस के दाम, ये है नया प्राइस

oppo mobile price cut in india F19 Pro Reno7 Pro K10 5G

OPPO ने आज भारतीय बाजार में अपना कम कीमत वाला स्मार्टफोन OPPO A16 लॉन्च किया है जो 13,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है। ओपो इंडिया ने एक ओर जहां अपने भारतीय फैंस को लो बजट मोबाइल का तोहफा दिया है वहीं दूसरी ओर कंपनी ने एक साथ दो स्मार्टफोंस के दाम भी बढ़ा दिए हैं। खबर मिली है कि OPPO A54 और OPPO F19 की कीमत में वृद्धि हुई है और आज से ही ये फोन महंगे प्राइस पर बिकेंगे।

OPPO A54

सबसे पहले तो आपको बता दें कि ओपो ए54 की कीमत में पहले भी 500 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। यह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ 13,490 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था जिसके बाद इस फोन का प्राइस 13,990 रहो गया था। वहीं अब कंपनी ने इस फोन का दाम 1,000 रुपये महंगा कर दिया है। इस ईजाफे बाद OPPO A54 की कीमत बढ़कर 14,990 रुपये हो गई है

OPPO A54 and OPPO F19 Price Increased in India OPPO A16 Launched

OPPO F19

ओपो एफ19 की कीमत में भी कंपनी की ओर से 1000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पहले यह मोबाइल फोन 18,990 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध था लेकिन अब OPPO F19 को खरीदने के लिए 19,990 रुपये की रकम चुकानी होगी। यह प्राइस फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट कर बढ़ाया गया है। आपको बता दें ओपो इसी सीरीज़ में एक और नया मोबाइल फोन OPPO F19s नाम के साथ जोड़ने की तैयारी कर रही है। यह भी पढ़ें : आ रहा है रियलमी का एक और सस्ता 5G Phone Realme V11s, कम दाम में मिलेगी शानदार स्पेसिफिकेशन्स

OPPO A16

आज ही लॉन्च हुए ओपो ए16 की भी बात कर लें तो यह मोबाइल फोन 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। OPPO A16 को एंडरॉयड 11 आधारित कलरओएस 11.1 पर पेश किया गया है जो मीडियाटेक हीलियो जी35 चिपसेट पर रन करता है। यह फोन 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए 10वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

OPPO A16 launched in India Price Rs 13990 know specs Sale Offer

OPPO A16 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here