OPPO बता चुकी है कि कंपनी कल यानि 19 अप्रैल को भारत में अपनी ‘ए’ सीरीज़ को बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन OPPO A54 लॉन्च करने वाली है। ओपो ए54 एक लो बजट डिवाईस होगा जिसकी सेल शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर होगा। फ्लिपकार्ट पर इस फोन का प्रोडक्ट पेज भी लाईव किया जा चुका है जिससे फोन की लुक व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सार्वजनिक हो गई है। वहीं अब लॉन्च से पहले ही 91मोबाइल्स को इस फोन की कीमत की जानकारी भी लग गई है। एक्सक्लूसिव न्यूज़ के मुताबिक OPPO A54 भारत में 13,490 रुपये की शुरूआती कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
91मोबाइल्स को OPPO A54 स्मार्टफोन के वेरिएंट्स और कीमत की जानकारी टिपस्टर ईशान अग्रवाल के जरिये मिली है। प्राप्त टिप के अनुसार ओपो ए54 इंडिया में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च होगा। फोन के पहले वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी जिसकी कीमत 13,490 रुपये होगी। वहीं फोन का दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज तथा तीसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करेगा। इस दोनों वेरिएंट्स का प्राइस क्रमश: 14,490 रुपये और 15,990 रुपये होगा।
लुक व डिजाइन
OPPO A54 के डिजाइन की बात करें तो फोन की तस्वीर भी फ्लिपकार्ट पर दिखाई दे रही है, जिससे जानकारी मिली है कि फोन को होल-पंच के साथ पेश किया जाएगा है। इसके अलावा डिवाइस के तीनों किनारे बेजल लैस होंगे और वहीं बॉटम पर हल्का सा चिन पार्ट मौजूद होगा। वहीं, रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है जो कि स्क्वायर शेप में होगा। इसे भी पढ़ें: Xiaomi और Oppo भी बनाएंगे 5G मोबाइल प्रोसेसर, Qualcomm और Samsung को मिलेगी कड़ी चुनौती
फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स
OPPO A54 के लॉन्च की जानकारी देने के साथ ही फ्लिपकार्ट प्रोडक्ट पेज पर खुलासा कर दिया गया है कि यह स्मार्टफोन 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000एमएएच की बैटरी से लैस होगा। इस फोन में 6.51-इंच डिसप्ले है। इसके अलावा फोन की डिसप्ले HD+ रिजोल्यूशन (720 x 1600 पिक्सल) और 60Hz रिफ्रेश रेट व 89.2 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो पर कार्य करता है। साथ ही फोन में MediaTek Helio P35 SoC है जो कि 4GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है।
फोन के रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इस सेटअप में 13MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP बोके लेंस है। इसके अलावा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है। फोन एंडरॉयड Android 10 बेस्ड Color OS 7.2 पर कार्य करता है। इसका वजन 192 ग्राम व 8.4mm थिक है। इसके अलावा फोन IPX4 वॉटरप्रूफ सर्टिफिकेशन के साथ आता है। वहीं, फोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद है।