OPPO के आगामी स्मार्टफोन Oppo A55s से जुड़ी खबर हमने कल ही प्रकाशित की थी जिसमें फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स की जिक्र किया गया था। विभिन्न सर्टिफिकेशन साइट्स पर हुई लिस्टिंग के बाद माना जा रहा है कि ओपो कंपनी जल्द ही अपने नए मोबाइल फोन पर से पर्दा उठा देगी और इसके बाजार में उतार देगी। लेकिन फिलहाल कंपनी की अनाउंसमेंट से पहले ही 91मोबाइल्स को ओपो ए55एस स्मार्टफोन की एक्सक्लूसिव फोटोज़ प्राप्त हो गई है जिनमें लॉन्च से पहले ही Oppo A55s की लुक और डिजाईन का खुलासा हो गया है।
OPPO A55s की लुक
ओपो ए55एस स्मार्टफोन को कंपनी की ओर से पंच-होल डिसप्ले डिजाईन पर लॉन्च किया जाएगा। स्क्रीन के तीन किनारे जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। सेल्फी कैमरे से लैस यह होल डिसप्ले के उपरी ओर बाईं साईड पर दिया गया है। फ्रंट पैनल पर डिसप्ले के उपरी ओर बेजल पर माइक्रोफोन भी नज़र आ रहा है।
Oppo A55s के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी दाईं ओर आयाताकार शेप में स्थित है। इस सेटअप में वर्टिकल शेप में दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं तथा इनके साईड में एलईडी फ्लैश के साथ लेंस डिटेल लिखी गई है। फोन के बाएं पैनल पर जहां वॉल्यूम रॉकर दिया गया है वहीं दाएं पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन मौजूद है। फोन में इस फोन का Green और Black कलर सामने आया है। यह भी पढ़ें : Reliance Jio का नया निशाना! आ रहा है लो बजट JioBook, Mobile मार्केट के बाद अब Laptop बाजार पर होगा राज
OPPO A55s की स्पेसिफिकेशन्स
ओपो ए55एस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सर्टिफिकेशन साइट्स और लीक्स के अनुसार यह ओपो फोन 5जी कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ बाजार में उतारा जाएगा। इस मोबाइल फोन में एंडरॉयड 11 ओएस के साथ 2.04गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की बात कही गई है जिसके साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन चिपसेट देखने को मिल सकता है। माना जा रहा है कि Oppo A55s 4जीबी रैम मैमोरी के बेस वेरिएंट के साथ बाजार में एंट्री लेगा।
Oppo A55s में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। एक एफसीसी व टीयूवी की लिस्टिंग में ओपो के इस आगामी मोबाइल फोन को 4,000एमएएच की बैटरी से लैस बताया गया है जिसके साथ ही फोन में 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दिए जाने की बात भी सामने आई है। इसी तरह गीकबेंच पर ओपो ए55एस को सिंगल-कोर में 510 और मल्टी-कोर में 1592 स्कोर प्राप्त हुआ है। बहरहाल फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स तथा लॉन्च डिटेल्स के लिए अभी और इंतजार करना होगा।