91मोबाइल्स ने सोमवार को ही एक्सक्लूसिव तौर पर OPPO A56 5G के इंडिया लॉन्च की जानकारी के साथ डिवाइस के रेंडर्स जारी किए थे। वहीं, इस खबर के कुछ देर बाद OPPO ने इस डिवाइस को अपनी घरेलू मार्केट चीन में लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इस डिवाइस को अपनी लोकप्रिय A-Series के अंदर पेश किया है। माना जा रहा है कि यह कंपनी द्वारा पहले पेश किए जा चुके OPPO A55 5G के सफल वर्जन के तौर पर लाया गया है। वहीं, OPPO A56 5G के चीन में ऑफिशियल होने से साफ हो गया है कि जल्द ही फोन इंडिया में एंट्री करने वाला है। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी। आइए जानते हैं OPPO A56 5G की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ।
OPPO A56 5G का डिजाइन
OPPO A56 5G में ग्रेडिएंट बैक डिज़ाइन के साथ ऑल-मेटल बिल्ड है। फोन के पीछे एक रेक्टेंगुलर मॉड्यूल है, जहां कैमरा पैनल है। फोन में रियर पर डुअल कैमरा सेटअप, एलईडी फ्लैश और 5G की ब्रांडिंग है। इसके अलावा फोन में फ्रंट पर वॉटरड्रॉप नॉच से लैस डिसप्ले दी गई है। डिसप्ले के तीनों किनारे बेजल लैस हैं। हालांकि, चीन पर हल्का सा बेजल दिखाई देगा। इसे भी पढ़ें: Oppo Reno7 Pro स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा, पंचहोल कटआउट और शानदार डिज़ाइन के साथ होगा लॉन्च
OPPO A56 5G का प्राइस
चीन में Oppo A56 5G को 1,599 युआन (18,756 रुपए) में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा डिवाइस को काले, बैंगनी और नीले कलर ऑप्शन में लाया गया है। हालांकि, स्मार्टफोन अन्य बाजार में कब तक आएगा इस बारे में कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है।
Oppo A56 5G की स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें Oppo A56 5G की स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 6.5 इंच की एलसीडी डिसप्ले दिया गया है जो कि वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन से लैस है। वहीं, स्मार्टफोन को ताकत देने के लिए मीडियाटेक डाइमेंशन 700 प्रोसेसर मौजूद है जो डुअल बैंड 5जी सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 6GB रैम के साथ 5GB एक्स्ट्रा रैम और 128GB की स्टोरेज मिलेगी। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Oppo कर रहा फोल्डेबल फोन लाने की तैयारी, जानें क्या होंगी खूबियां और कब होगा लॉन्च
लेटेस्ट वीडियो
A56 5G में रियर पर 13-मेगापिक्सल का मेन कैमरा है, जो 2-मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस एंडरॉयड 11-आधारित ColorOS 11.1 पर कार्य करता है। इसके अलावा फोन समान रूप से NFC सपोर्ट और पावर बटन के साथ इंटिग्रेटेड एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है। वहीं, पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAH की बैटरी है, जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।