ओपो ने इसी हफ्ते अपने इंडियन ट्वीटर हैंडल के जरिये बताया है कि कंपनी भारत में अपनी स्मार्टफोन की श्रृंख्ला बढ़ाने वाली है। ओपो ने ट्वीट किया है कि कंपनी हाल ही में अंर्तराष्ट्रीय मंच पर लॉन्च हुए ओपो ए7 स्मार्टफोन को भारत लाने वाली है। वहीं आज से ओपो का यह फोन इंडियन मोबाइल बाजार में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। ओपो ने सॉफ्ट लॉन्च से जरिये अपने इस स्मार्टफोन को बाजार में उतार दिया है। ओपो ए7 को 16,990 रुपये की कीमत पर अमेज़न व फ्लिपकार्ट के साथ ही आॅफलाईन रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।
ओपो ए7 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली डिसप्ले पर पेश किया गया है जिसमें उपर की ओर ‘वी’ शेप वाली वॉटर ड्रॉप नॉच मौजूद। यह फोन 1,520 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन 6.2-इंच एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। ओपो ए7 यह फोन एंडरॉयड ओरियो आधारित कलरओएस 5.2 पर पेश किया गया है जिसके साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में ऐड्रेनो 506 जीपीयू मौजूद है।
कंपनी की ओर से ओपो ए7 को 4जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया गया है। इस फोन में 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो यह फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। ओपो ए7 के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसी तरह फोन के फ्रंट पैनल पर 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
ओपो ए7 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक तकनीक सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए ओपो ने अपने नए फोन को 4,230एमएएच की बड़ी दमदार बैटरी के साथ लॉन्च किया है। ओपो ए7 का अंर्तराष्ट्रीय मंच पर फ्रेश पाउडर, लेक लाइट ग्रीन, गोल्ड और ग्लेज़ ब्लू कलर वेरिएंट पेश किया गया है।
गौरतलब है कि आॅनलाईन शॉपिंग साइट्स ओपो ए7 को अलग-अलग आॅफर्स के साथ बेच रही है। फ्लिपकार्ट व अमेज़न जहां ओपो ए7 की खरीद पर एक्सचेंज आॅफर व डिस्काउंट दे रही है वहीं इन दोनों वेबसाइट्स पर विभिन्न बैंक्स के कार्ड पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल रहा है।