चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो के अपकमिंग मिड-रेंज फोन ओप्पो ए92एस को लेकर काफी समय से जानकारी सामने आ रही है। इस डिवाइस को कंपनी अपनी A सीरीज के अंदर पेश करेगी। वहीं, अब A सीरीज के अंदर एक और नए फोन को सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है।
कुछ समय पहले XDA Developers पर ओप्पो स्मार्टफोन को मॉडल नंबर CPH2067 पर देखा गया था, जिसे लेकर माना जा रहा था कि यह Oppo A72 स्मार्टफोन होगा। इसके अलावा CPH2067 मॉडल नंबर को Bluetooth SIG पर स्पॉट किया गया है। वहीं, वहीं, अब mysmartprice ने इसी ओप्पो स्मार्टफोन को मॉडल नंबर CPH2067 के साथ सर्टिफिकेशन साइट FCC पर स्पॉट किया है।
FCC लिस्टिंग के अनुसार Oppo A72 में ColorOS 7.1 UI कस्टमाइजेशन, 5000mAh बैटरी, डुअल-सिम कनेक्टिविटी (स्मार्टफोन में दो आईएमईआई नंबर हैं) और फोन का का साइज 162 x 75.5 x 8.9mm और वजन 192 ग्राम होगा। इसके अलावा एफसीसी पर सामने आए Oppo A72 के डॉक्यूमेंट के अनुसार फोन में पावर बटन राइट साइड और वॉल्यूम बटन लेफ्ट साइड होंगे।
वहीं, अगर बात करें ब्लूटूथ एसआईजी लिस्टिंग की तो फोन में ब्लूटूथ v5.0 कनेक्टिविटी होगी। इसके अलावा लिस्टिंग में Oppo A72 के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी गई थी। सर्टिफिकेशन साइट पर आने के बाद ऐसा लग रहा है कि Oppo A72 को जल्द लॉन्च किया जा सकता है।
OPPO A92s की स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें OPPO A92s की स्पेसिफिकेशन्स की तो टेना लिस्टिंग के अनुसार फोन में 6.57-इंच आईपीएस एलसीडी फुल एचडी+ डिसप्ले होगा, जिसका रिजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशयो 20:9 होगा। वहीं, फोन में 2.0GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। वहीं, गीकबेंच पर सामने आया था कि फोन में फोन में
मीडियाटेक डायमेंसिटी 800 5जी प्रोसेसर होगा इसके अलावा चीन में फोन 6 GB, 8 GB और 12 GB रैम एडिशन के साथ 128 GB और 256 GB स्टोरेड के साथ आएगा।
कैमरे की बात करें, तो ओप्पो ए92एस फोन क्वाड रियर कैमरा के साथ लिस्ट हुआ है। इसमें 48 मेगापिक्सल Sony IMX586 का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए जाएंगे। सेल्फी के लिए फोन में डुअल कैमरा दिया जाएगा जो कि प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का होने का दावा है।