हाल ही में ओपो ने बेज़ल लेस डिसप्ले पर नया स्मार्टफोन ओपो एफ5 लॉन्च किया था। वहीं अब अपनी स्मार्टफोन सीरीज़ को बढ़ाते हुए कंपनी की ओर से एक ओर नया स्मार्टफोन ए79 भी पेश कर दिया है। ओपो की ओर से यह फोन फिलहाल चीनी बाजार में पेश किया गया है जहां इसकी कीमत भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 23,500 रुपये होगी। चीन में यह फोन इस 30 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा।
अब सरकारी दफ्तरों के नहीं लगेंगे चक्कर, बड़े काम ही है यह उमंग ऐप, जानें कैसे करें यूज़
ओपो ए79 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह एक बेज़ल लेस स्मार्टफोन है जो फुलव्य डिसप्ले पर पेश किया गया है। इस फोन में 18:9 बॉडी रेशियो वाली 6.01 इंच की एमोलेड स्क्रीन दी गई है जो 2160 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करती है।
इस फोन को कलर ओएस 3.2 आधारित एंडरॉयड नुगट पर पेश किया गया है जो 2.5गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी6763टी चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें माली जी71 जीपीयू मौजूद है। कंपनी की ओर से इस फोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनेट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है।
कम हुए शाओमी एक्सेसरीज़ के दाम, पावरबैंक, मोबाईल कवर और ईयरफोन मिल रहे हैं सस्ते में
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के फ्रंट तथा बैक दोनों पैनल पर 16 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर दिए गए हैं। फोन के बैक पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है तथा यह फोन डुअल सिम के साथ 4जी सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए ओपो ए79 में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।