पिछले महीने ओपो ने चीन में ए83 मॉडल को पेश किया था। वहीं अब कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च करने वाली है। 91मोबाइल्स को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार कंपनी इस फोन को अगले सप्ताह भारत में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने मीडिया इनवाइट शेयर किया है और इसके लिए बैंगलुरू में एक इवेंट का आयोजन किया जा रहा। इस इवेंट में ओपो ए83 मॉडल लॉन्च होना है। हालांकि कंपनी ने अब तक अधिकारिक रूप से कोई भी बयान नहीं दिया है लेकिन यह लगभग तय है। जहां तक कीमत की बात है प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी ओपो ए83 को 15,000 रुपये से कम के बजट में लॉन्च करने वाली है।
पिछले माह ही इस फोन को चीन में पेश किया गया था ऐसे में ओपो ए83 के स्पेसिफिकेशन की जानकारी पहले से उजागर हैं। ओपो ए83 की बात करें तो यह फोन कंपनी के एफ5 स्मार्टफोन की ही तरह एआई ब्यूटीफिकेशन्स तकनीक से लैस है जो फोटोग्राफी के लिए बेहद शानदार मानी जाती है। इस फोन में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है वहीं फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हुआ आॅनर 9 लाइट, 4 कैमरे और 64जीबी मैमोरी पर होगा लॉन्च, देखें फुल स्पेसिफिकेशन्स
ओपो ए83 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 5.7-इंच की एचडी+ डिसप्ले है। कंपनी ने 2.5डी कर्व्ड ग्लास का उपयोग किया है जो इसे मजबूती प्रदान करती है। हालांकि कंपनी ने प्रोटेक्शन की जानकारी नहीं दी है। यह फोन कलर ओएस 3.2 पर कार्य करता है जो 7.1 नुगट आधारित है। फुलविज़न ओएलईडी डिसप्ले व स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर लॉन्च होगा एलजी जी7, जानकारी आई सामनें
मीडियाटेक एमटी6763टी चिपसेट आधारित इस फोन में 2.5गीगाहर्ट्ज़ 64बिट्स वाला आॅक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में आपको 4जीबी रैम मैमोरी के साथ और 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 128जीबी तक इसे एक्सपेंड कर सकते हैं।
ओपो ए83 बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ 4जी वोएलटीई व डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन अनलॉकिंग के लिए इस फोन को फेशियल अनलॉक फीचर से लैस किया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 3,090एमएएच की बैटरी दी गई है।