ओपो ने अप्रैल महीने में अपने सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन ए83 को अपग्रेड करते हुए इसका 4जीबी रैम वाला वेरिएंट भारतीय बाजार में उतारा था। कपंनी की ओर से इस फोन को 15,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था जो आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट, अमेज़न और पेटीएम के अलावा आॅफलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध है। वहीं आज अपने फैन्स को तोहफा देते हुए ओपो ने इस स्मार्टफोन की कीमत में सीधे 2,000 रुपये की कटौती कर दी है।
ओपो की ओर से ए83 की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती किए जाने के बाद यह स्मार्टफोन 15,990 रुपये की जगह 13,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। फोन में मौजूद एआई ब्यूटीफिकेशन्स तकनीक वाला कैमरा इस फोन की खासियत है। इसमें 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन का सेल्फी कैमरा अपनी ब्यूटी इंटेलिजेंस से बेहतरीन फोटो कैप्चर करने की क्षमता रखता है।
ओपो ए83 को 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 5.7-इंच की एचडी+ डिसप्ले पर पेश किया गया है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड है। यह फोन कलर ओएस 3.2 आधारित एंडरॉयड नुगट के साथ 2.5गीगाहर्ट्ज़ 64बिट्स आॅक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6763टी हेलियो पी23 चिपसेट पर रन करता है।
ओपो ला रही है फ्यूचर का फ्लैगशिप फोन ‘फाइंड एक्स’, आईफोन 10 और शाओमी मी 8 को देगा टक्कर
ओपो ए83 में फेशियल अनलॉक फीचर दिया गया है जो कंपनी के दावेनुसार 128 प्वाइंट्स से यूजर के चेहरे को स्कैन कर महज़ 0.18 सेकेंड में अनलॉक होने की क्षमता रखता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही यह फोन 4जी वोएलटीई व डुअल सिम सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 3,180एमएएच की बैटरी दी गई है।
4,499 रुपये में लॉन्च हुआ इंटेक्स एक्वा लॉयंस टी1 लाइट वीआर
ओपो ए83 का 4जीबी रैम / 64जीबी मैमोरी वेरिएंट जहां 13,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं फोन का 3जीबी रैम / 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट 12,490 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है।