टेक कंपनी ओपो ने पिछले हफ्ते ही भारत में अपना पहला नॉच डिसप्ले वाला स्मार्टफोन एफ7 लॉन्च किया था। इस फोन की पहली फ्लैश सेल 2 अप्रैल को होने वाली है। वहीं इस फ्लैगशिप फोन की ब्रिकी शुरू होने से पहले ही ओपो ने अपना मीड बजट स्मार्टफोन ए83 प्रो भी भारत में लॉन्च कर दिया है। ओपो का यह फोन जनवरी माह में लॉन्च हुआ ए83 का अपग्रेड वर्ज़न है जो शानदार लुक के साथ बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स से लैस है।
ओपो ए83 प्रो को कंपनी की ओर से भारत में आॅफिशियल कर दिया गया है। कंपनी ने हालांकि अभी इस फोन की कीमत और बाजार में ए83 प्रो की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार ओपो ए83 प्रो की कीमत 15,990 होगी तथा यह फोन अप्रैल के शुरूआती दिनों में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
ओपो ए83 प्रो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन भी अपने पुराने मॉडल की तरह 18:9 आस्पेक्ट रेशियो डिजाईन पर पेश किया गया है। इस फोन में 1440 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.7-इंच की एचडी प्लस डिसप्ले दी गई है। यह फोन कलर ओएस 3.2 आधारित एंडरॉयड 7.1 नुगट पर पेश किया गया है जिसके साथ 2.5गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6737टी चिपसेट पर रन करता है।
कंपनी की ओर से इस फोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो ओपो ए83 प्रो के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के इस फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
4 अप्रैल को नोकिया भारत में लॉन्च कर रही है अपने नए स्मार्टफोंस, मीडिया इन्वाईट भेजा
ओपो ए83 प्रो एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई के साथ बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस रेक्ग्नेशन तकनीक से भी लैस है। पावर बैकअप के लिए ओपो ए83 प्रो 3,180एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। ओपो ए83 प्रो की सेल कब से शुरू होगी इसके लिए हम आपको जल्द ही अपडेट करेंगे।