आज यदि कोई आपसे सवाल करे कि किस तरह का फोन चाहते हैं तो आप यह नहीं कहेंगे कि जिसमें अच्छा म्यूजिक हो या फिर जिसमें अच्छा कैमरा हो। बल्कि आपका जवाब होगा कि एक स्टालिश फोन जो हर काम में मास्टर हो, दमदार फीचर्स से लैस हो और कीमत भी कम हो। फोन जब लेकर चलें हर कोई एक नजर देखे, जब सेल्फी लें तो उसे हजारों लाइक और कमेंट्स मिले। इतना ही नहीं बोरियत दूर करने के लिए वह दमदार गेम भी प्ले कर सके। सच कहा जाए तो छह माह पहले यदि इस तरह की बातें कहते तो शायद फोन बताना मुश्किल था लेकिन आज उपलब्ध हैं। ऐसा ही एक फोन हाल में ओपो ने लॉन्च किया है जो न सिर्फ स्टाइलिश है बल्कि कम कीमत में दमदार भी है। कंपनी ने ओपो ए83 मॉडल को उतारा है।
भारतीय बाजार में इस फोन का प्राइस 13,990 रुपये है और सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि एप्पल आईफोन 10 की तरह इसे फेस अनलॉक जैसे महंगे फीचर्स से लैस किया गया है। वहीं ओपो ए83 को लेने के लिए आपको महीनों तक इंटरनेट पर बुकिंग के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं है बल्कि आपके पड़ोस की दुकान में उपलब्ध है। आगे हमने इस फोन के बारे में जानकारी विस्तार से दी है।
सुपर सेल्फी
जैसा हम पहले से जानते हैं कि सेल्फी के मामले में ओपो के फोन काफी अच्छे कहे जाते हैं और ए83 पुराने फोन से एक कदम और आगे हैं। इसमें 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कम रोशनी में भी आप अच्छी सेल्फी ले सकें इसके लिए स्क्रीन फ्लैश दिया गया है। यह सॉफ्ट फ्लैश हल्की रोशनी देती है जिससे कि चेहरे पर ज्यादा रोशनी न आए और तस्वीर में कलर खराब न हो। इसके साथ ही फोन को ओपो एफ5 की तरह ‘एआई ब्यूटी तकनीक’ से लैस किया गया है। इस तकनीक को विशेष तौर से फोटोग्राफी के लिए तैयार किया गया है। एआई ब्यूटी रिकॉग्निशन को तैयार करने के लिए रिसर्च व डेवलपमेंट के समय प्रोफेशनल फोटोग्राफर और मेकअप आर्टिस्ट की भी मदद ली गई है। यह फीचर कलर टोन, जेंडर और रोशनी के आधार पर खुद फोटो में कई एलिमेंट डालता है जिसका उपयोग प्रोफेशनल आर्टिस्ट करते हैं और परिणाम के रूप में आपको शानदार सेल्फी मिलती है। सेल्फी में आप ब्लर बैकग्राउंड का भी उपयोग कर सकते हैं।
वहीं फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। रियर कैमरे के साथ टाइम लैप्स, ब्यूटी, पैनारोमा और एक्सपर्ट जिसे आप मैनुअल मोड कह सकते हैं जैसे आॅप्शन मिलेंगे। फोन की पिक्चर क्वालिटी बजट के लिहाज से काफी अच्छी है।
स्मार्ट लुक
अच्छे कैमरे के बाद कंपनी ने इसे बेहतर स्टाइल से भी लैस किया है। ओपो ए83 फुल मैटल यूनिबॉडी डिजाइन में पेश किया गया है। फोन की बिल्ट सॉलिड है और इसमें आपको काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। मध्य रेंज का यह फोन बेज़ल लेस डिसप्ले के साथ उपलब्ध है। ऐसे में स्क्रीन के नीचे कोई भी बटन नहीं दिया गया है। कंट्रोल कीज़ स्क्रीन पर ही हैं। फोन का डिजाइन साफ सुथरा है और बड़ी स्क्रीन के बावजूद आसानी से हथेली में समा जाता है। हालांकि कुछ लोगों को शिकायत हो सकती है कि मैटल बैक पैनल की वजह से थोड़ा फिसलता है लेकिन बता दूं कि कंपनी ने इसका भी ख्याल रखा है। सेल्स मैक के साथ बैक कवर भी हैं। टेक्सचर्ड बैक कवर अच्छी क्वालिटी का है और इसकी वजह से फोन हाथ से फिसलता भी नहीं है और सुरक्षित भी रहता है।
आज ज्यादातर फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर होता है लेकिन इस फोन में नहीं है इसे आप कमी मान सकते हैं। लेकिन आपको बता दूं कि इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर से भी एक लेवल उपर का सिक्योरिटी फीचर दिया गया है। फोन में फेस अनलॉक है। यह फीचर आईफोन 10, गैलेक्सी नोट 8 और वनप्लस 5टी जैसे महंगे फोन में है। सबसे अच्छी बात यह कही जा सकती है कि यह काफी सटिक है और कम रोशनी में भी यह आसानी से फेस अनलॉक करने में सक्षम है।
ब्राइट डिसप्ले
ओपो ए83 को कंपनी ने 5.7-इंच की एचडी+ डिसप्ले के साथ पेश किया है। फोन का स्क्रीन रेजल्यशून 720 x 1440 पिक्सल है। कंपनी ने 2.5डी कर्व्ड डिसप्ले से लैस किया है। इसके साथ ही स्क्रीन प्रोटेक्शन पहले से लगा है। फोन का टच रिस्पॉन्स अच्छा है और तेज धूप में भी आप आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं।
पावर फुल
ओपो ए83 को कपंनी ने मीडियाटेक एमटी6763टी हेलियो पी23 चिपसेट पर पेश किया है। इस फोन में आपको 2.5गीगाहर्ट्ज़ 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा। मीडियाटेक का यह चिपसेट काफी ताकतवर है और आसानी से भारी भरकम गेम और ऐप्स को रन करने में सक्षम है। 3जीबी रैम मैमोरी के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 128जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। आप फोन में अस्फाल्ट 8 और शैडो फाइट जैसे शानदार गेम खेलें तो भी यह धीमा नहीं होगा। आप एक साथ कई ऐप्स ओपेन कर लें तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता यह आसानी से कार्य टास्क हैंडल कर लेता है।
ओपो ए83 कलर ओएस 3.2 आॅपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.1 नुगट आधारित है। फोन में आपको कुछ अच्छे जेस्चर फीचर्स देखने को मिलेंगे। जैसे डबल टैप कर स्क्रीन को आॅन कर सकते हैं। यह फीचर महंगे फोन में उपलब्ध है। इसके अलावा तीन उंग्लियों से स्वाइप कर आप स्क्रीन शॉट ले सकते हैं। कंपनी ने स्क्रीन आॅफ जेस्चर का भी आॅप्शन दिया है जैसे ए लिखकर स्क्रीन आॅन करना और एम लिखकर कॉलिंग आदि। हमें जो अच्छा लगा यह कि फोन में ज्यादा प्रीलोडेट ऐप नहीं हैं जो बेवजह फोन भरने का कार्य करते हैं।
स्मार्ट फीचर्स
आॅनर ए83 में दोहरा सिम सपोर्ट है और आप 4जी वोएलटीई के साथ 3जी, वाईफाई और ब्लूटूथ का उपयोग कर सकते हैं। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि फोन में आप दो सिम के साथ आप माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
फोन के निचले पैनल में लाउडस्पीकर है। ऐसे में यदि म्यूजिक सुन रहे हैं या फिर वीडियो देख रहे हैैं तो आवाज दबती नहीं है। वहीं लाउडस्पीकर की आवाज तेज़ है ऐसे में भीड़ के दौरान भी आप आसानी से आवाज सुन सके हैं। ओपो ए83 को कंपनी ने 3,180 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन का बैटरी बैकअप अच्छा है और लगातार उपयोग के बाद भी यह एक पूरा दिन निकलने में सक्षम है।
फोन के सेल्स पैक में आपको फोन, पावर अडाप्टर, यूएसबी केबल, सिम इजेक्टर टूल और बैक कवर के साथ शानदार ईयरफोन भी मिलेगा जो कि आज कल ज्यादातर कंपनियां नहीं देती हैं।
भारतीय बाजार में ओपो ए83 का प्राइस 13,990 रुपये है। ऐसे में आप जरूर सोचेंगे कि क्या यह फोन लेने लायक है। तो आपको बता दूं कि इस रेंज में बेज़ल लेस डिसप्ले, शानदार सेल्फी और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स के साथ बहुत कम ही फोन उपलब्ध हैं। इतना ही नहीं यह फोन आॅफलाइन स्टोर पर उपलब्ध हैं। आप अपने पड़ोस के दुकान से खरीद सकते हैं।